रांची: डीसी छवि रंजन ने शनिवार को जिला टोल फ्री नंबर 1950 के सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के लिए पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले शिफ्ट में कार्यरत कर्मियों और अधिकारियों की उपस्थिति का जायजा लिया. इसके अलावा उन्होंने कॉल सेंटर से प्रतिदिन किए जा रहे कॉल और उनके दैनिक प्रतिवेदन की जांच की. कॉल सेंटर के वरीय पदाधिकारी आदित्य रंजन ने डीसी को कॉल सेंटर द्वारा फॉलो किए जा रहे एसओपी की विस्तार से जानकारी देते हुए पूरी प्रक्रिया समेत किसी कोविड 19 संक्रमित व्यक्ति के अस्पताल में दाखिल होने तक की प्रक्रिया के संबंध में पूरी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: झारखंड में टूटा अब तक का सारा रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 878 मरीज, अब तक 11,366 कोरोना संक्रमित
डीसी छवि रंजन ने निर्देश दिया है कि कॉल सेंटर द्वारा किए जा रहे कार्यों का दैनिक प्रतिवेदन प्रतिदिन उन्हें मिलना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी कोविड संक्रमित मरीज को ट्रेस करने में किसी तरह की समस्या आ रही हो तो इसकी जानकारी तुरंत उनके पास पहुंचनी चाहिए. किसी भी तरह की मामूली लगने वाली चूक भी हमारे लिए सिर दर्द बन सकती है. बेहतर हो कि वह सभी अपना काम पूरी ईमानदारी से करें.
रांची में कोरोना वायरस केस
बता दें कि रांची में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2122 है. इसमें 535 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं. रांची में एक्टिव मरीजों की संख्या 1587 है. वहीं, जिले में अभी तक कोरोना वायरस से 25 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, झारखंड की बात करें तो झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य में शुक्रवार को 878 नए मामले सामने आएं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 11,366 पहुंच गया है. इनमें कुल 4,343 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में कुल 2,94,869 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 38.12% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.93% हो गई है.