ETV Bharat / state

रांचीः DC ने किया मॉडल स्कूल का औचक निरीक्षण, विविध कार्यों का लिया जायजा

रांची में उपायुक्त छवि रंजन ने पंडरा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने मॉडल स्कूल के तहत बनने वाले साइंस लैब, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब सहित स्मार्ट क्लास में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही डीपीओ विनोय कुमार और एडीएफ पूजा कुमारी को जरूरी निर्देश दिए.

dc inspected pandara model school in ranchi
मॉडल स्कूल पंडरा का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 7:54 AM IST

रांचीः जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने पंडरा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय का बुधवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तैयार किए गए मॉडल स्कूल में उपलब्ध विभिन्न पठन पाठन सुविधाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही मॉडल स्कूल के तहत लगने वाले स्मार्ट क्लास के लिए जरूरी हैंड होल्डिंग ट्रेनिंग को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.

स्मार्ट क्लास की स्थिति का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मॉडल स्कूल के तहत बनने वाली साइंस लैब, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब सहित स्मार्ट क्लास में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने साइंस लैब में रखे गए इक्विपमेंट्स, सैम्पल्स के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. इसके साथ ही लाइब्रेरी में किताबों की संख्या और अलग-अलग तरह की किताबों को लगवाने का भी निर्देश दिया. स्मार्ट क्लास के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बच्चों की पढ़ाई के लिए लगाए गए मॉड्यूल डिवाइस के संबंध में जानकारी ली. इसके इस्तेमाल से बच्चों को किस तरह से फायदे होंगे और मॉनिटरिंग सिस्टम संबंधी जानकारी भी ली.

इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर सुजीत सिन्हा का गुर्गा गिरफ्तार, गैंग की धमकी- कोर्ट में पेश नहीं किया तो मचा देंगे कत्लेआम

स्कूल खुलने से पहले संबंधित शिक्षकों की ट्रेनिंग करें पूरी
पूरे प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहे जिले के डीपीओ विनोय कुमार और एडीएफ पूजा कुमारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन-जिन जगहों पर मॉडल स्कूल तैयार किए जा रहे हैं. वहां यह सुनिश्चित करें कि स्कूल खुलने से पहले ही सभी संबंधित शिक्षकों की ट्रेनिंग पूरी कर ली जाए. ताकि उन्हें भी हैंड होल्डिंग की प्रैक्टिस करने का वक्त मिलेगा और बच्चों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विद्यालय के अन्य हिस्सों का भी जायजा लिया. प्रधानाचार्य को विद्यालय में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए जरूरी निर्देश भी दिए. विद्यालय प्रधान ने उपायुक्त को जानकारी दी कि बच्चों की संख्या के हिसाब से विद्यालय में शौचालय की कमी है, जिस पर उपायुक्त ने उपस्थित डीपीओ को त्वरित निर्देश देते हुए कहा कि हमारे पास उपलब्ध किसी योग्य फंड की मदद से विद्यालय में अतिरिक्त शौचालय बनवाने की व्यवस्था करें.

रांचीः जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने पंडरा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय का बुधवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तैयार किए गए मॉडल स्कूल में उपलब्ध विभिन्न पठन पाठन सुविधाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही मॉडल स्कूल के तहत लगने वाले स्मार्ट क्लास के लिए जरूरी हैंड होल्डिंग ट्रेनिंग को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.

स्मार्ट क्लास की स्थिति का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मॉडल स्कूल के तहत बनने वाली साइंस लैब, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब सहित स्मार्ट क्लास में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने साइंस लैब में रखे गए इक्विपमेंट्स, सैम्पल्स के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. इसके साथ ही लाइब्रेरी में किताबों की संख्या और अलग-अलग तरह की किताबों को लगवाने का भी निर्देश दिया. स्मार्ट क्लास के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बच्चों की पढ़ाई के लिए लगाए गए मॉड्यूल डिवाइस के संबंध में जानकारी ली. इसके इस्तेमाल से बच्चों को किस तरह से फायदे होंगे और मॉनिटरिंग सिस्टम संबंधी जानकारी भी ली.

इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर सुजीत सिन्हा का गुर्गा गिरफ्तार, गैंग की धमकी- कोर्ट में पेश नहीं किया तो मचा देंगे कत्लेआम

स्कूल खुलने से पहले संबंधित शिक्षकों की ट्रेनिंग करें पूरी
पूरे प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहे जिले के डीपीओ विनोय कुमार और एडीएफ पूजा कुमारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन-जिन जगहों पर मॉडल स्कूल तैयार किए जा रहे हैं. वहां यह सुनिश्चित करें कि स्कूल खुलने से पहले ही सभी संबंधित शिक्षकों की ट्रेनिंग पूरी कर ली जाए. ताकि उन्हें भी हैंड होल्डिंग की प्रैक्टिस करने का वक्त मिलेगा और बच्चों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विद्यालय के अन्य हिस्सों का भी जायजा लिया. प्रधानाचार्य को विद्यालय में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए जरूरी निर्देश भी दिए. विद्यालय प्रधान ने उपायुक्त को जानकारी दी कि बच्चों की संख्या के हिसाब से विद्यालय में शौचालय की कमी है, जिस पर उपायुक्त ने उपस्थित डीपीओ को त्वरित निर्देश देते हुए कहा कि हमारे पास उपलब्ध किसी योग्य फंड की मदद से विद्यालय में अतिरिक्त शौचालय बनवाने की व्यवस्था करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.