ETV Bharat / state

रांचीः दुर्गा पूजा पर कोरोना की रोकथाम के लिए मंथन, स्क्रीनिंग-सैंपलिंग पर जोर - रांची में दुर्गा पूजा के संबंध में बैठक

रांची में दुर्गा पूजा के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उपायुक्त छवि रंजन ने एसडीओ बुंडू, सिविल सर्जन, एक्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट और चिकित्सकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान उन्होंने दुर्गा पूजा के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए.

dc held meeting regarding durga puja in ranchi
डीसी ने बैठक की
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 7:41 AM IST

रांचीः दुर्गा पूजा के दौरान कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं. इसे लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने एसडीओ बुंडू, सिविल सर्जन, एक्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट समेत संबंधित चिकित्सकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने दुर्गा पूजा के दौरान संक्रमण के नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही उपायुक्त ने जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को विभिन्न मिठाई दुकानों के औचक निरीक्षण का निर्देश दिया.

पंडाल के पास होगी कोविड-19 जांच
दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों के आस-पास कोविड-19 की जांच की जाएगी. मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. इसके लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को टीम बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि पूजा समितियों से जुड़े लोग, आगंतुक और पूजा पंडालों से तय की गई निर्धारित दूरी पर ठेला लगाने वालों की जांच की जाए.

मेडिकल स्क्रीनिंग की भी होगी व्यवस्था
दुर्गा पूजा के दौरान लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग भी की जाएगी. इस संबंध में उपायुक्त ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों को चिन्हित कर मेडिकल स्क्रीनिंग टीम तैयार करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट को सदर एसडीओ के साथ समन्वय स्थापित कर मेडिकल स्क्रीनिंग के लिए योजना तैयार करने को कहा है. इसके साथ ही सप्तमी, अष्टमी और नवमी का प्लान तैयार करने का भी निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- अपराधियों को जल्द मिटाया जाएगा


सोशल डिस्टेंसिंग का हो पूरी तरह से अनुपालन
उपायुक्त ने पदाधिकारियों से दुर्गा पूजा के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करवाने को कहा है. उन्होंने कहा कि पंडालों से निर्धारित दूरी पर ही ठेले लगें. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से अनुपालन हो. उपायुक्त ने कहा कि एक समय में पूजा पंडाल के अंदर निर्धारित संख्या में ही लोग हों, इसका भी अनुपालन कराएं. उन्होंने सभी पूजा पंडालों का वेरिफिकेशन कर आवश्यक व्यवस्था किए जाने से संबंधित अंडरटेकिंग प्राप्त करने का निर्देश भी संबंधित पदाधिकारी को दिया है.


जांच के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान मिठाई और दूसरी खाद्य सामग्री के जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने सप्तमी, अष्टमी और नवमी को विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपनी टीम के साथ मिठाई और खाद्य दुकानों का औचक निरीक्षण करेंगे. टीम जांच के साथ मिठाई और अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए जाएंगे, जिसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा. मिलावट या गड़बड़ी पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

दिए गए कई निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि रांची के अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले खाद्य पदार्थों की भी जांच की जाएगी. ऐसे व्यवसायियों के सामान की भी जांच होगी जो खाद्य पदार्थों का भंडारण कर त्योहार के दौरान रिटेल में बिक्री करते हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान मांग के अधिक रहने के कारण दुकानदारों के हेर-फेर और मिलावट की शिकायत मिलती है. इसी पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.

रांचीः दुर्गा पूजा के दौरान कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं. इसे लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने एसडीओ बुंडू, सिविल सर्जन, एक्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट समेत संबंधित चिकित्सकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने दुर्गा पूजा के दौरान संक्रमण के नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही उपायुक्त ने जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को विभिन्न मिठाई दुकानों के औचक निरीक्षण का निर्देश दिया.

पंडाल के पास होगी कोविड-19 जांच
दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों के आस-पास कोविड-19 की जांच की जाएगी. मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. इसके लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को टीम बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि पूजा समितियों से जुड़े लोग, आगंतुक और पूजा पंडालों से तय की गई निर्धारित दूरी पर ठेला लगाने वालों की जांच की जाए.

मेडिकल स्क्रीनिंग की भी होगी व्यवस्था
दुर्गा पूजा के दौरान लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग भी की जाएगी. इस संबंध में उपायुक्त ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों को चिन्हित कर मेडिकल स्क्रीनिंग टीम तैयार करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट को सदर एसडीओ के साथ समन्वय स्थापित कर मेडिकल स्क्रीनिंग के लिए योजना तैयार करने को कहा है. इसके साथ ही सप्तमी, अष्टमी और नवमी का प्लान तैयार करने का भी निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- अपराधियों को जल्द मिटाया जाएगा


सोशल डिस्टेंसिंग का हो पूरी तरह से अनुपालन
उपायुक्त ने पदाधिकारियों से दुर्गा पूजा के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करवाने को कहा है. उन्होंने कहा कि पंडालों से निर्धारित दूरी पर ही ठेले लगें. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से अनुपालन हो. उपायुक्त ने कहा कि एक समय में पूजा पंडाल के अंदर निर्धारित संख्या में ही लोग हों, इसका भी अनुपालन कराएं. उन्होंने सभी पूजा पंडालों का वेरिफिकेशन कर आवश्यक व्यवस्था किए जाने से संबंधित अंडरटेकिंग प्राप्त करने का निर्देश भी संबंधित पदाधिकारी को दिया है.


जांच के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान मिठाई और दूसरी खाद्य सामग्री के जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने सप्तमी, अष्टमी और नवमी को विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपनी टीम के साथ मिठाई और खाद्य दुकानों का औचक निरीक्षण करेंगे. टीम जांच के साथ मिठाई और अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए जाएंगे, जिसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा. मिलावट या गड़बड़ी पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

दिए गए कई निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि रांची के अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले खाद्य पदार्थों की भी जांच की जाएगी. ऐसे व्यवसायियों के सामान की भी जांच होगी जो खाद्य पदार्थों का भंडारण कर त्योहार के दौरान रिटेल में बिक्री करते हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान मांग के अधिक रहने के कारण दुकानदारों के हेर-फेर और मिलावट की शिकायत मिलती है. इसी पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.