ETV Bharat / state

DC ने किया पोषण जागरूकता रथ रवाना, पौष्टिक आहार और उचित पोषण के प्रति करेगा जागरूक - रांची में पोषण जागरूकता रथ के माध्यम से पोषण संबंधित जानकारी

रांची में सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन ने पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को पौष्टिक आहार और उचित पोषण के प्रति जागरूक करने का काम करेगा.

dc departs nutrition awareness chariot in ranchi
पोषण जागरूकता रथ को डीसी ने किया रवाना
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 1:34 PM IST

रांचीः जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पोषण जागरूकता रथ के माध्यम से पोषण संबंधित जानकारी दी जाएगी. राष्ट्रीय पोषण माह के तहत राजधानी में पोषण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन ने पोषण जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती और विभिन्न सीडीपीओ उपस्थित रहे. जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उचित पोषण के बारे में जानकारी दी जाएगी. लोगों को पोषण अभियान के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पोस्टर, पंपलेट, हैंडबिल के माध्यम से जागरूक किया जाएगा.

जानकारी देते डीसी छवि रंजन

इसे भी पढ़ें- दुमका: उपायुक्त ने पोषण रथ को दिखाई हरी झंडी, लोगों को किया जागरूक



पौष्टिक आहार और उचित पोषण के लिए अभियान
जागरुकता रथ को रवाना करने के बाद उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि पौष्टिक आहार और उचित पोषण के प्रति जागरूकता के लिए इस अभियान में सबकी भागीदारी अपेक्षित है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य सहियाओं और आंगनबाड़ी सेविकाओं की ओर से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर जिलावासी रांची को कुपोषण मुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं.

अभियान के तहत दी जाएगी विस्तृत जानकारी
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती ने बताया कि गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं, बच्चे और किशोरियों को पोषक आहार के रूप में क्या-क्या लेना चाहिए. इसके बारे में अभियान के तहत विस्तृत जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अपनी भूमिका से अवगत कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.