पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जेल से रिहाई के लिए पूरा परिवार प्रयासरत है. एक तरफ वकील तमाम कानूनी प्रक्रिया के तहत कोर्ट में लगे हुए हैं. वहीं, दूसरी तरह लालू यादव का परिवार उनकी रिहाई के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर कहा कि वो लालू यादव की रिहाई के लिए कल से शुरू हो रहे रमजान महीने में पूरे एक माह रोजा रखेंगी.
ये भी पढ़ें- 16 अप्रैल को होगी लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई
रोहिणी ने ट्वीट कर कहा 'कल से रमज़ान का पाक महीना शुरू हो रहा है. इस साल हमने भी फैसला किया है कि पूरे महीने अपने पापा के सेहतयाबी और सलामती के लिए रोजे रखूंगी. पापा की हालत में सुधार हो और जल्दी न्याय मिल सके इसकी भी दुआ करूंगी. साथ ही मुल्क में अमन चैन हो इसलिए ईश्वर/अल्लाह से कामना करूँगी.'
रोहिणी ने थोड़ी देर बार उसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा 'साथ में चैती नवरात्र भी है, मेरे अंदर इनती हिम्मत है कि मैं दोनों पावन पर्व पूरी निष्ठा के साथ पूरा कर सकती हूं. मुझे किसी जहरीले परवरिश की नफरती सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता. आप सभी को चैती नवरात्र की भी हार्दिक शुभकामनाएं.'