रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को मैट्रिक और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर राज्य सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गई है. इसके साथ ही इंटर वोकेशनल, मदरसा, मध्यमा की परीक्षा, 89 मॉडल स्कूल समेत विभिन्न आवासीय विद्यालयों के लिए प्रवेश परीक्षा को भी राज्य सरकार ने अपनी अनुमति दे दी है.
विभागीय सचिव राहुल शर्मा ने जैक को इसकी जानकारी दे दी है. जैक जल्द ही अपने स्तर से परीक्षाओं की तिथि घोषित करेगी. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव राहुल शर्मा को यह जानकारी दी गई है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से परीक्षाओं को लेकर भेजे गए प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी गई है.
दरअसल झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा लेने के अलावा इंटरमीडिएट वोकेशनल, मदरसा, मध्यमा की परीक्ष, आवासीय विद्यालयों के लिए प्रवेश परीक्षा को लेकर अनुमति मांगी गई थी, लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अनुमति नही दी गई थी.
यह भी पढ़ेंः गिरिडीह में महिला और तीन बच्चों के मौत मामले की CID जांच शुरू, केस टेकओवर
शुक्रवार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से शिक्षा विभाग को इसकी अनुमति दे दी गई है और शिक्षा विभाग ने संबंधित जानकारी जैक को दी है
जैक की ओर से जानकारी दी गई है कि इस परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पूरा पालन होगा. परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा. हैंडवाश और सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य की जाएगी .इससे पहले परीक्षा केंद्रों पर साफ सफाई की व्यवस्था कर ली जाएगी.