ETV Bharat / state

Corona Effect: ड्यूटी पर लगी पुलिस, मास्क नहीं पहनने वालों पर कड़ी कार्रवाई

रांची में मास्क नहीं पहनने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर चौक-चौराहों के साथ साथ विभिन्न जगहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. पुलिसकर्मी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल रहे हैं.

corona increased in Ranch
रांची में कोरोना का खौफ
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 1:57 PM IST

रांचीः रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. इसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरा को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती से कराया जाएगा. इसको लेकर पुलिसकर्मियों की चौक-चौराहों के साथ साथ विभिन्न सड़कों पर तैनाती की गई है और निर्देश दिया गया है कि मास्क नहीं पहनने वालों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ेंःरांची के थानों में आइसोलेशन वार्ड, एसएसपी ने जारी की गाइडलाइन


झारखंड में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रांची में हैं. वहीं रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा भी हो रहा है. इसके बावजूद कुछ लोग लापरवाह हैं, जो बिना मास्क पहने सड़क पर निकल जाते हैं. ऐसे लोगों के साथ रांची पुलिस कड़ाई से निपट रही है. पिछले दो दिनों के भीतर रांची के अलग-अलग इलाकों से 500 लोगों से जुर्माना वसूला गया है. सिर्फ बुधवार को 227 लोग बिना मास्क के पकड़े गए, जिनसे जुर्माना वसूल किया गया.

देखें पूरी खबर


भीड़ की निगरानी शुरू

एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी की जा रही है. इसको लेकर पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की गई है. इसके साथ ही रांची रेलवे स्टेशन, हटिया रेलवे स्टेशन, हिनू चौक, आइटीआई बस स्टैंड, ओरमांझी टोल प्लाजा, कांके रोड के चांदनी चौक, हटिया चौक सहित अन्य जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है. इन जगहों पर तैनात पुलिसकर्मी बाहर से आने वाले लोगों की जांच पड़ताल कर रहे हैं.

रात आठ बजे के बाद दुकान बंद

घर से निकले लोगों को ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक कर रहे हैं. रांची के कई स्थानों पर मास्क को लेकर फाइन भी काटे गए. इसके साथ ही सरकार के नये गाइडलाइन के अनुसार रात 8 बजे से सभी दुकानों को बंद कर दिया जा रहा है.

एफआईआर के लिए थानों में लगे ड्रॉप बॉक्स

रांची के एसएसपी ने सभी थानों में ड्रॉप बॉक्स लगवाने का निर्देश दिया है. एसएसपी के निर्देश पर कई थानों में ड्रॉप बॉक्स लगा भी दिये गये हैं. अब ड्रॉप बॉक्स के माध्यम से ही एफआईआर की कॉपी थानेदार तक पहुंचेगी. हालांकि, कोई जरूरी मामला होगा तो हाथों में ग्लव्स पहनकर त्वरित एफआईआर दर्ज की जाएगी. पुलिसकर्मियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आम लोगों के सीधे संपर्क में आने से परहेज करेंगे.


पुलिस वाले लगातार हो रहे संक्रमित

कानून व्यवस्था को संभालने को लेकर पुलिसकर्मी लगातार सड़कों पर ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में वह भी लगातार संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. पुलिस मुख्यालय से लेकर राजधानी के अलग-अलग थानों और पोस्ट में तैनात लगभग 70 से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

रांचीः रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. इसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरा को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती से कराया जाएगा. इसको लेकर पुलिसकर्मियों की चौक-चौराहों के साथ साथ विभिन्न सड़कों पर तैनाती की गई है और निर्देश दिया गया है कि मास्क नहीं पहनने वालों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ेंःरांची के थानों में आइसोलेशन वार्ड, एसएसपी ने जारी की गाइडलाइन


झारखंड में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रांची में हैं. वहीं रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा भी हो रहा है. इसके बावजूद कुछ लोग लापरवाह हैं, जो बिना मास्क पहने सड़क पर निकल जाते हैं. ऐसे लोगों के साथ रांची पुलिस कड़ाई से निपट रही है. पिछले दो दिनों के भीतर रांची के अलग-अलग इलाकों से 500 लोगों से जुर्माना वसूला गया है. सिर्फ बुधवार को 227 लोग बिना मास्क के पकड़े गए, जिनसे जुर्माना वसूल किया गया.

देखें पूरी खबर


भीड़ की निगरानी शुरू

एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी की जा रही है. इसको लेकर पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की गई है. इसके साथ ही रांची रेलवे स्टेशन, हटिया रेलवे स्टेशन, हिनू चौक, आइटीआई बस स्टैंड, ओरमांझी टोल प्लाजा, कांके रोड के चांदनी चौक, हटिया चौक सहित अन्य जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है. इन जगहों पर तैनात पुलिसकर्मी बाहर से आने वाले लोगों की जांच पड़ताल कर रहे हैं.

रात आठ बजे के बाद दुकान बंद

घर से निकले लोगों को ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक कर रहे हैं. रांची के कई स्थानों पर मास्क को लेकर फाइन भी काटे गए. इसके साथ ही सरकार के नये गाइडलाइन के अनुसार रात 8 बजे से सभी दुकानों को बंद कर दिया जा रहा है.

एफआईआर के लिए थानों में लगे ड्रॉप बॉक्स

रांची के एसएसपी ने सभी थानों में ड्रॉप बॉक्स लगवाने का निर्देश दिया है. एसएसपी के निर्देश पर कई थानों में ड्रॉप बॉक्स लगा भी दिये गये हैं. अब ड्रॉप बॉक्स के माध्यम से ही एफआईआर की कॉपी थानेदार तक पहुंचेगी. हालांकि, कोई जरूरी मामला होगा तो हाथों में ग्लव्स पहनकर त्वरित एफआईआर दर्ज की जाएगी. पुलिसकर्मियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आम लोगों के सीधे संपर्क में आने से परहेज करेंगे.


पुलिस वाले लगातार हो रहे संक्रमित

कानून व्यवस्था को संभालने को लेकर पुलिसकर्मी लगातार सड़कों पर ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में वह भी लगातार संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. पुलिस मुख्यालय से लेकर राजधानी के अलग-अलग थानों और पोस्ट में तैनात लगभग 70 से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.