रांची: डांस इंडिया डांस में हिस्सा ले चुकीं रिया चटर्जी, आर्यन मलिक और अनुराग तोमर की तरफ से झारखंड में डांस कैंप का आयोजन किया जा रहा है. रांची समेत झारखंड के कई जिलों में इस कैंप का निःशुल्क आयोजन होगा. आयोजकों ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है.
आयोजकों का कहना है कि झारखंड के तमाम प्रतिभाशाली लोग आज विश्व में परचम लहरा रहे हैं. बस जरूरत है प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने की. आयोजकों ने कहा कि डांस कैंप रांची, हजारीबाग, धनबाद, रामगढ़, जमशेदपुर, देवघर और बोकारो में आयोजित किया जा रहा है. 24 जनवरी को रांची से डांस कैंप की शुरुआत की जाएगी.