रांचीः डांस रियलिटी शो डांस दीवाने सीजन 3 में महज आठ साल के झारखंड के अमन (Dance deewane season 3 runner up) ने अपने डांस से लोगों को दीवाना बना लिया. धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ मंच साझा कर चुके उपविजेता अमन के एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका जमकर स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें-जल्द आ रहा है डांस दीवाने सीजन 3, ऑनलाइन होंगे ऑडिशन
दरअसल, कुछ महीने पहले अमन का एक डांस वीडियो वायरल हुआ था. यह वीडियो शो के आयोजकों और बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित तक पहुंचा. वीडियो देखने के बाद आयोजकों और माधुरी दीक्षित ने अमन को मुंबई बुलाया और डांस दीवाने सीजन 3 में ऑडिशन देने का मौका दिया. इसके बाद अमन डांस दीवाने सीजन 3 में उपविजेता घोषित हुए. झारखंड के अमन की प्रतिभा के लिए बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित ने काफी सराहना की.
![Dance deewane season 3 runner up Aman warmly welcomed at Ranchi airport](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-07-aman-airport-swagat-pkg-jh10015_11102021200455_1110f_1633962895_435.jpg)
गरीब परिवार के बेटे की बड़ी छलांग
धुर्वा के रहने वाले आठ वर्षीय अमन के पिता पेसे से नाई हैं. गरीब परिवार के बेटे ने अपनी प्रतिभा के बल पर देश में झारखंड का नाम रोशन किया है. इधर अमन के रांची पहुंचने पर अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन रांची जिला के जिला महासचिव मनोज कुमार शर्मा और अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया.
शर्मा ने कहा कि झारखंड की शान नन्हे अमन ने अपने प्रतिभा और मेहनत से डांस दीवाने 3 के मंच पर फाइनल में उपविजेता बनकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. आज मुंबई से रांची आने पर पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इसी के साथ रैली निकालकर भ्रमण किया गया.