रांची: जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) सचिव अभिषेक कुमार के निर्देशानुसार डालसा की टीम आज अनगड़ा प्रखंड के कुच्चु पंचायत के सिंदरी तोपा टोला पहुंची. इस दौरान हाथी से हुई मौत के मामले में वे मृतक के परिजनों से मिले.
बुधवार को गांव में घुमने के क्रम में हाथी ने एक वृद्धि व्यक्ति को कुचल दिया था, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. इसके बाद उसे फौरन ही रिम्स रांची में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई.
चैता बेदिया के परिजनों से डालसा टीम मिली और मृतक के परिवार को मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी. मृतक के परिवार को पीड़ित मुआवजा दिलाने के लिए आवेदन लिया और हर संभव लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर पीएलवी राजेन्द्र महतो, बरखा तिर्की रानी देवी, शिला तिग्गा, दिलीप उरांव मौजूद रहें.
बताया जा रहा है कि मृतक की बेटी की शादी सात दिनों के अंदर होनेवाला था, बुजुर्ग की मृत्यु के बाद घर का आर्थिक स्थिति चरमरा गया है, जिसका व्यापक असर बेटी की शादी पर पड़ रहा है, इसके एवज में परिजनों ने सरकारी सहायता प्राप्त करने के लिए डालसा से निवेदन किया है. मृतक के परिजनों से मिलकर परिजनों को डालसा की ओर से मिलने वाले विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है. साथ ही सरकार के द्वारा दिये जाने वाले पीड़ित मुआवजा राशि के लिए आवेदन भी लिया गया है.