रांची: झारखंड में सरकारी कर्मचारियों को हेमंत सरकार ने तोरफा दिया है. सरकार ने अपने कर्मियों का 3 प्रतिशत डीए बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 17 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.
हालांकि, इस संबंध में पंचायत चुनाव को देखते हुए सरकार की ओर से कैबिनेट के फैसले पर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. जानकारी के अनुसार मंत्रिपरिषद ने कर्मियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ाने का निर्णय लिया है. जिसके तहत अब राज्य कर्मियों को 31% की जगह 34% डीए मिलेगा. बढ़े हुए डीए का लाभ सेवानिवृत्त कर्मियों को भी मिलेगा. जनवरी 2022 से डीए बढ़ाने पर मंत्रिमंडल ने सहमति प्रदान की है. कैबिनेट की बैठक में शराब दुकानों को अप्रैल 2022 तक एक्सटेंशन देने की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई है.
अब गृह जिले में पढ़ाएंगे गुरुजी: कैबिनेट ने शिक्षक स्थानांतरण संशोधित नियमावली 2019 को मंजूरी प्रदान की है, जिसके बाद अब गृह जिले में गुरुजी पढ़ाएंगे. इसके अलावा शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत ट्रांसफर की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. राज्य में शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण होगा. शिक्षक अपने गृह जिला में जाकर नौकरी कर सकेंगे.
नियमावली में हुए संशोधन के बाद शिक्षकों का चरणबद्ध तरीके से ट्रांसफर होगा और अंतर जिला स्थानांतरण के लिए शिक्षक को 3 साल की सेवा पूरी करनी होगी. पहले चरण में महिला दिव्यांग, गंभीर रोग से ग्रस्त एवं पति-पत्नी का स्थानांतरण किया जाएगा. पति-पत्नी में से कोई अगर एक शिक्षक हैं और दूसरा अन्य विभाग में कार्यरत हैं तो भी स्थानांतरण का अवसर दिया जाएगा. वहीं केंद्र सरकार की नौकरी में होने पर स्थानांतरण का अवसर भी मिलेगा. विवाहित महिला को भी ससुराल में ही पोस्टिंग की जाएगी.