ETV Bharat / state

Cylinder Blast In Ranchi: खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, घर के चार सदस्य बुरी तरह से जख्मी

रांची में सिलेंडर ब्लास्ट से एक घर के चार लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. सभी को स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Cylinder Blast In Ranchi
जिस घर में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ उसकी तस्वीर
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 4:47 PM IST

Updated : Mar 11, 2023, 5:36 PM IST

देखें ब्लास्ट के बाद का वीडियो

रांची: राजधानी रांची के अपर हटिया स्थित मुस्लिम मोहल्ले में एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. घायलों को आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. जानकारी के अनुसार मुस्लिम मोहल्ले के एक घर में खाना बनाया जा रहा था, इसी दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और आग लग गई. ब्लास्ट और आग की वजह से घर में रखे अधिकांश सामान बर्बाद हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग का दस्ता मौके पर पहुंचा और हालांकि तबतक आग पर काबू पाया जा चुका था. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: Cylinder Blast in Khunti: खूंटी में एक ही परिवार के सात लोग झुलसे, एक की मौत छह घायल, सिलेंडर ब्लास्ट से लगी थी आग

जोरदार था धमाका: स्थानीय लोगों ने बताया कि कुर्बान अली के घर में अचानक एक तेज धमाका हुआ. धमाके के बाद घर के एडबेस्टर शीट, ईंट और दूसरे सामान हवा में उड़ते हुए दिखाई दिए. इसके बाद चीख-पुकार मच गई. इसे सुनकर स्थानीय लोग भागकर मौके पर पहुंचे. तब यह पता चला कि घर में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है. मौके पर कई लोग घायल पड़े हुए थे, जिन्हें आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार कुल पांच घायलों में दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें धमाके में काफी चोटें आई हैं.

घर और सामान बर्बाद: गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट की वजह से घर की एडबेस्ट्स से बनी छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. यहां तक की घर के बाउंड्री वाल के ईंटे भी ब्लास्ट में टूट कर इधर-उधर बिखर गए. ब्लास्ट की वजह से घर में रखे दूसरे सामान जैसे अलमारी, सोफा और बर्तन पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं.

आग से नुकसान नहीं: गनीमत रही कि ब्लास्ट की वजह से जो आग लगी उसपर बहुत जल्द काबू पा लिया गया. आग से घर को बहुत मामूली नुकसान पहुंचा है. मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम भी पहुंच गई थी, हालांकि आग बुझाने के लिए अग्निशमन दस्ते की जरूरत नहीं पड़ी. स्थानीय लोगों ने ही आग पर काबू पा लिया था. ब्लास्ट की सूचना पर जगन्नाथपुर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई.

देखें ब्लास्ट के बाद का वीडियो

रांची: राजधानी रांची के अपर हटिया स्थित मुस्लिम मोहल्ले में एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. घायलों को आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. जानकारी के अनुसार मुस्लिम मोहल्ले के एक घर में खाना बनाया जा रहा था, इसी दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और आग लग गई. ब्लास्ट और आग की वजह से घर में रखे अधिकांश सामान बर्बाद हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग का दस्ता मौके पर पहुंचा और हालांकि तबतक आग पर काबू पाया जा चुका था. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: Cylinder Blast in Khunti: खूंटी में एक ही परिवार के सात लोग झुलसे, एक की मौत छह घायल, सिलेंडर ब्लास्ट से लगी थी आग

जोरदार था धमाका: स्थानीय लोगों ने बताया कि कुर्बान अली के घर में अचानक एक तेज धमाका हुआ. धमाके के बाद घर के एडबेस्टर शीट, ईंट और दूसरे सामान हवा में उड़ते हुए दिखाई दिए. इसके बाद चीख-पुकार मच गई. इसे सुनकर स्थानीय लोग भागकर मौके पर पहुंचे. तब यह पता चला कि घर में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है. मौके पर कई लोग घायल पड़े हुए थे, जिन्हें आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार कुल पांच घायलों में दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें धमाके में काफी चोटें आई हैं.

घर और सामान बर्बाद: गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट की वजह से घर की एडबेस्ट्स से बनी छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. यहां तक की घर के बाउंड्री वाल के ईंटे भी ब्लास्ट में टूट कर इधर-उधर बिखर गए. ब्लास्ट की वजह से घर में रखे दूसरे सामान जैसे अलमारी, सोफा और बर्तन पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं.

आग से नुकसान नहीं: गनीमत रही कि ब्लास्ट की वजह से जो आग लगी उसपर बहुत जल्द काबू पा लिया गया. आग से घर को बहुत मामूली नुकसान पहुंचा है. मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम भी पहुंच गई थी, हालांकि आग बुझाने के लिए अग्निशमन दस्ते की जरूरत नहीं पड़ी. स्थानीय लोगों ने ही आग पर काबू पा लिया था. ब्लास्ट की सूचना पर जगन्नाथपुर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई.

Last Updated : Mar 11, 2023, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.