रांची: चक्रवाती तूफान यास का असर झारखंड में भी देखा जा रहा है. रांची में बुधवार को सुबह से तेज हवा से साथ झमाझम बारिश हो रही है. खराब मौसम का असर वैक्सीनेशन पर भी पड़ा है. राजधानी के ज्यादातर सेंटर पर स्वास्थ्यकर्मी दिखे लेकिन वैक्सीन लेने के लिए कम ही लोग पहुंचे. खराब मौसम के चलते आमतौर पर रोजाना हो रहे टीकाकरण का 50% टीकाकरण भी नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: यास का असरः मालगाड़ियों के पहियों में बांधी गई जंजीर
हेल्थ सर्वे अभियान पर भी असर
झारखंड में 25 मई से कोरोना को नियंत्रित करने के लिए हर घर हेल्थ सर्वे अभियान चल रहा है. लेकिन, मौसम के चलते इस अभियान पर असर पड़ा है. ज्यादातर पंचायतों में टीम हेल्थ सर्वे के लिए नहीं निकली. सदर अस्पताल में कोरोना टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगाने वाली इंदु ने बताया कि शुरुआती तीन-चार घंटे में औसतन 160-170 लोग वैक्सीन लेने आते थे लेकिन खराब मौसम के चलते 100 लोग भी नहीं पहुंचे.
खराब मौसम के चलते टीकाकरण और डोर टू डोर हेल्थ सर्वे अभियान पर असर पड़ा है. खराब मौसम के चलते जिले के दूर दराज के गांवों में टीम का जाना संभव नहीं हो रहा है.
डॉ. विनोद कुमार, सिविल सर्जन