रांची: विश्व साइकिल दिवस के मौके पर शुक्रवार को राजधानी रांची सहित राज्यभर में साइकिल प्रेमियों ने साइकिल रैली निकाली. रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन और चार्टर्ड बाइक लिमिटेड की ओर से भी साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जहां स्मार्ट सिटी परिसर से लेकर धुर्वा गोलचक्कर और धुर्वा गोलचक्कर से स्मार्ट सिटी परिसर तक एक साइकिल रैली निकाली गयी. इस रैली में बड़ी संख्या में युवा साइकिल प्रेमी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: World Bicycle Day: इम्यूनिटी बूस्टर है साइकिल की सवारी, रखती है आपके दिल का ख्याल
5 जून तक चलेंगे कार्यक्रम: रैली में साइक्लिंग के बाद साइकिल चालकों को साइक्लिंग के फायदे और टेक्निक के बारे में जानकारी दी गई. इतना ही नहीं साइकिल चालकों को प्रोत्साहित करने के लिए नृत्य और संगीत का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रांची स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक टेक्निकल राकेश कुमार नंदक्योलियार, मुख्य वित्त पदाधिकारी ज्योति पुष्प और चार्टर्ड बाइक लिमिटेड के जीएम अतुल गुप्ता ने संयुक्त रूप से रैली को फ्लैग ऑफ किया. चार्टर्ड की ओर से साइकिल चालकों के हौसला आफजाइ के लिए सबसे पहले साइक्लिंग को पूरा करनेवाले विजेता तीन युवक और तीन युवतियों को सम्मानित किया गया. उन पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया जो साइकिल को आगे ले जानें में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. गौरतलब है कि साइक्लिंग को प्रोत्साहित करने के लिए स्मार्ट सिटी लगातार अभियान चला रहा है. इसी क्रम में 29 मई 2022 से ही प्रतिदिन अलग अलग कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर संपन्न होगा.
रांची में साइक्लिंग को बढ़ावा: रांची स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि रांची के लोगों की सुविधा के लिए शहर में पब्लिक बाइसिकल शेयरिंग सिस्टम चलाया गया है जो काफी सफल है. इसकी सफलता को देखते हुए लगातार इसका विस्तार किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी मिशन का विजन है कि शहरवासी साइकिल को छोटी दूरी के लिए आवागमन के साधन के रूप में स्वीकार करें. इस अवसर पर चार्टर्ड स्पीड लिमिटेड की ओर से बताया गया कि रांची में बड़ी संख्या में लोग साइकिल का इस्तेमाल अपनी रोजी रोटी के लिए भी कर रहे हैं. इसके साथ ही कोविड काल के दौरान लोगों में साइक्लिंग के प्रति काफी सजगता दिखी है. इस पब्लिक बाइसिकल शेयरिंग सिस्टम के कारण रांची की एक बड़ी आबादी ने साइक्लिंग की आदत बना ली है.