रांचीः बिजली बिल के नाम पर आ रहे फर्जी मैसेज ने बिजली उपभोक्ताओं की नींद उड़ा दी है. राज्यभर में सुनियोजित रुप से साइबर अपराधियों के रैकेट के शिकार अब तक सैकड़ों उपभोक्ता हो चुके हैं. राजधानी के थानों में एक के बाद एक केस आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Cyber Crime in Jamtara: पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, बिजली बिल जमा करने के नाम पर करते थे ठगी
राजधानी के थानों में एक के बाद एक केस आ रहे हैं. हालत यह है कि बिजली विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी अमरनाथ सिंह भी साइबर ठगी के शिकार होते होते बच गए. मैसेज और फोन कॉल के जरिए ये साइबर अपराधी लोगों को शिकार बनाते हैं. मैसेज में बिजली बिल का भुगतान करने के लिए कहा जाता है, जिसके लिए एक ऐप इंस्टॉल करने को साइबर ठग इस्तेमाल (cyber fraud in name of electricity bill) करते हैं. इधर बढ़ते मामले को देखते हुए ऊर्जा विभाग ने एक स्पेशल टीम गठित की है, जिसमें साइबर अपराध अनुसंधान करनेवाले विशेषज्ञों को लगाया गया है.
विभाग ने सूचना प्रकाशित कर विभिन्न जिलों के साइबर थाना और पुलिस अधिकारियों का नंबर भी सार्वजनिक किया है. जिसके माध्यम से ऐसे फर्जी फोन कॉल की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है ताकि उपभोक्ता ऐसे फर्जी कॉल्स के चक्कर में ना फंसे. संबंधित लोग यहां शिकायत करा सकते हैं.
नेहा बाला | रांची | पुलिस उपाधीक्षक | 700497407 |
संदीप सुमन | गिरिडीह | पुलिस उपाधीक्षक | 9798621325 |
सुमित सौरव | धनबाद | पुलिस उपाधीक्षक | 9934166995 |
सुरजीत कुमार | पलामू | पुलिस उपाधीक्षक | 9934465613 |
जयश्री कुजूर | जमशेदपुर | पुलिस उपाधीक्षक | 8987424625 |
सुमित प्रसाद | देवघर | पुलिस उपाधीक्षक | 7004422343 |
मजरुल होदा | जामताड़ा | पुलिस उपाधीक्षक | 9934318357 |
अब तक 8 साइबर फ्रॉड हो चुके हैं गिरफ्तारः बिजली उपभोक्ताओं को झांसे में देकर ठगी करनेवाले 8 साइबर फ्रॉड को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. सीआईडी एसपी कार्तिक एस के अनुसार इनका नेटवर्क पूरे राज्यभर में है. पुलिस की टीम देवघर, जामताड़ा जैसे क्षेत्रों में विशेष नजर रख रही है. उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से इस तरह का मैसेज और फोन कॉल आने पर पुलिस को जानकारी देने की अपील की है साथ ही इनके झांसे में नहीं आने का आग्रह किया है.