रांचीः साइबर अपराधी हर दिन कोई न कोई तरीका आजमा कर लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ा रहे हैं. ताजा मामला रांची के बरियातू थाना क्षेत्र का है. यहां के रहने वाले सद्दाम हुसैन से साइबर अपराधियों ने फेसबुक के जरिए 95 हजार रुपये ठग लिए. मामले को लेकर सद्दाम हुसैन ने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज करायी है.
क्या है पूरा मामलाः साइबर अपराधियों ने रांची के बरियातू बस्ती के रहने वाले सद्दाम हुसैन के साथ उनके एक दोस्त के नाम पर ठगी कर ली. साइबर अपराधियों ने सद्दाम हुसैन के दोस्त राहुल कुमार का फेसबुक आइडी हैक कर अपने रिश्तेदार के इलाज के नाम पर 95 हजार रुपये ठग लिये. बरियातू थाने में दिए आवेदन में सद्दाम ने पुलिस को बताया है कि वह 17 फरवरी की शाम अपने घर पर था. इस दौरान उसे अपने दोस्त राहुल कुमार के मैसेंजर से एक मैसेज आया. इस मैसेज में सद्दाम को बताया गया कि उसके दूर के एक रिश्तेदार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. उसे इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया है. उसे इलाज के लिए पैसे की जरूरत है. वह सुबह तक उसे रुपये ट्रांसफर कर देगा.
इसके बाद उसे मैसेंजर में एक मोबाइल नंबर बात करने के लिए दिया गया. लेकिन जब तक सद्दाम उसे फोन करता, तब तक दूसरी ओर से उसे वाट्सएप पर कॉल आया. जिसमें सद्दाम से 95 हजार रुपये की मांग की गयी. इसके बाद छह बार में सद्दाम ने पैसे ट्रांसफर कर दिये. दूसरे दिन सुबह में जब सद्दाम ने अपने दोस्त राहुल को फोन किया, तब उसने सद्दाम को बताया कि उसने मैसेंजर से काेई मैसेज नहीं भेजा था और न ही उसका कोई रिश्तेदार दुर्घटना में घायल हुआ है. राहुल कुमार ने सद्दाम को यह भी बताया कि उसका फेसबुक एकाउंट किसी ने हैक कर लिया था. इसके बाद सद्दाम को ठगी का अहसास हुआ और उसने प्राथमिकी दर्ज करायी.
जांच में जुटी पुलिसः वहीं मामला दर्ज होने के बाद बरियातू पुलिस जांच के जुट गई है. जिस नम्बर से फोन कर पैसे की मांग की गई थी, उसका डिटेल निकाला जा रहा है.