ETV Bharat / state

रांची में साइबर अपराधी और चोर सक्रिय, दिन के उजाले में हुई चोरी, खाते से रुपया गायब - रांची में सक्रिय हुए साइबर अपराधी और चोर

रांची में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद चोरी की वारदात लगातार बढ़ती ही जा रही है. गुरुवार दो ऐसे मामले हैं, जिनमें एक में साइबर अपराधियों ने फोन पर ऐप अपडेट करने के नाम पर 40 हजार ठग लिए, जबकि कोतवाली इलाके में दिनदहाड़े एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया.

cyber criminals and thieves active in ranchi, रांची में सक्रिय चोर और साइबर अपराधी
पुलिस प्रशासन
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 11:54 PM IST

रांचीः राजधानी में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं. हर दिन कोई न कोई चोरी का मामला सामने आ रहा है. वहीं, इस दौरान साइबर अपराधी भी लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. रांची में गुरुवार दो ऐसे मामले सामने आए, जिनमें एक में साइबर अपराधियों ने फोन पर ऐप अपडेट करने के नाम पर 40 हजार ठग लिए, जबकि कोतवाली इलाके में दिनदहाड़े एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया.

ऐप अपडेट करने के नाम पर 44 हजार उड़ाया

मनी वॉलेट फोन पे एप अपडेट करने का लिंक भेजकर साइबर अपरािधयों ने रांची के पंडरा इलाके के एक व्यक्ति के खाते से 44 हजार रुपए उड़ा लिया. इसे लेकर एलएन मिश्रा कॉलोनी निवासी रविशंकर सिंह ने साइबर फ्रॉड के खिलाफ पंडरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, रविशंकर सिंह के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया और बताया कि फोन पे अपडेट नहीं है. साइबर अपराधी ने मोबाइल पर एक लिंक भेजा. भेजे गए लिंक को जैसे ही पीड़ित ने क्लिक किया इसके तुरंत बाद उनके खाते से 44 हजार रुपये उड़ा लिए गए. एसबीआई के हिनू ब्रांच में रविशंकर सिंह का खाता है. खाते से रुपये ट्रांसफर के मैसेज मिलने पर ठगी का अहसास हुआ तो ठगी के शिकार पीड़ित की शिकायत पर पंडरा थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

और पढ़ें- राजनीतिक कैदियों की रिहाई को लेकर नक्सलियों की डिमांड, सेंट्रल कमेटी ने तेलुगू में जारी किया लेटर

लालजी हिरजी रोड में दिनदहाड़े चोरी

रांची के मेन रोड से सटे लालजी-हिरजी रोड में दिनदहाड़े चाेरी की घटना सामने आई. किसी काम से बैंक गई महिला माया शर्मा के घर को निशाना बनाया और नकद दस हजार रुपये, एक टीवी और पंखा ले गए, जबकि घर के दूसरे कमरे में महिला की सास और बच्चे भी मौजूद थे. चोर इस तरह घुसे कि किसी को भनक तक नहीं लगी. दोपहर के समय अपना काम पूरा कर माया जब घर लौटी तो समान बिखरे थे, वहीं, टीवी, पंखा और नकद गायब थे. माया शर्मा ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जानकारी ली. पुलिस ने शुरूआती जांच में परिवार के किसी नजदीकी व्यक्ति पर चोरी में शामिल होने का शक जताया है. माया शर्मा ने कहा कि वह बुटिक में काम करती थी. घर में पहले की कमाई जमा पूंजी चोरों ने उड़ा लिया. ऐसे दिनदहाड़े चोरी से पूरे परिवार दहशत में है. कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार के अनुसार आपसी विवाद में चोरी की घटना होेने की आशंका है. हालांकि, मामले में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

रांचीः राजधानी में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं. हर दिन कोई न कोई चोरी का मामला सामने आ रहा है. वहीं, इस दौरान साइबर अपराधी भी लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. रांची में गुरुवार दो ऐसे मामले सामने आए, जिनमें एक में साइबर अपराधियों ने फोन पर ऐप अपडेट करने के नाम पर 40 हजार ठग लिए, जबकि कोतवाली इलाके में दिनदहाड़े एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया.

ऐप अपडेट करने के नाम पर 44 हजार उड़ाया

मनी वॉलेट फोन पे एप अपडेट करने का लिंक भेजकर साइबर अपरािधयों ने रांची के पंडरा इलाके के एक व्यक्ति के खाते से 44 हजार रुपए उड़ा लिया. इसे लेकर एलएन मिश्रा कॉलोनी निवासी रविशंकर सिंह ने साइबर फ्रॉड के खिलाफ पंडरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, रविशंकर सिंह के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया और बताया कि फोन पे अपडेट नहीं है. साइबर अपराधी ने मोबाइल पर एक लिंक भेजा. भेजे गए लिंक को जैसे ही पीड़ित ने क्लिक किया इसके तुरंत बाद उनके खाते से 44 हजार रुपये उड़ा लिए गए. एसबीआई के हिनू ब्रांच में रविशंकर सिंह का खाता है. खाते से रुपये ट्रांसफर के मैसेज मिलने पर ठगी का अहसास हुआ तो ठगी के शिकार पीड़ित की शिकायत पर पंडरा थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

और पढ़ें- राजनीतिक कैदियों की रिहाई को लेकर नक्सलियों की डिमांड, सेंट्रल कमेटी ने तेलुगू में जारी किया लेटर

लालजी हिरजी रोड में दिनदहाड़े चोरी

रांची के मेन रोड से सटे लालजी-हिरजी रोड में दिनदहाड़े चाेरी की घटना सामने आई. किसी काम से बैंक गई महिला माया शर्मा के घर को निशाना बनाया और नकद दस हजार रुपये, एक टीवी और पंखा ले गए, जबकि घर के दूसरे कमरे में महिला की सास और बच्चे भी मौजूद थे. चोर इस तरह घुसे कि किसी को भनक तक नहीं लगी. दोपहर के समय अपना काम पूरा कर माया जब घर लौटी तो समान बिखरे थे, वहीं, टीवी, पंखा और नकद गायब थे. माया शर्मा ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जानकारी ली. पुलिस ने शुरूआती जांच में परिवार के किसी नजदीकी व्यक्ति पर चोरी में शामिल होने का शक जताया है. माया शर्मा ने कहा कि वह बुटिक में काम करती थी. घर में पहले की कमाई जमा पूंजी चोरों ने उड़ा लिया. ऐसे दिनदहाड़े चोरी से पूरे परिवार दहशत में है. कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार के अनुसार आपसी विवाद में चोरी की घटना होेने की आशंका है. हालांकि, मामले में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.