रांचीः साइबर अपराध (Cyber criminals in ranchi) को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन साइबर अपराधी प्रत्येक दिन नए-नए तरकीबों को अपना कर ठगी की घटना को अंजाम दे रहा है. इब साइबर अपराधी ने आर्मी मेजर बन कर एक नाई को शिकार बनाया और उसके खाते से 1.05 लाख उड़ा लिया. यह मामला बरियातू थाना क्षेत्र के अंतु चौक का है. सैलून संचालक विनोद कुमार शर्मा ने बरियातु थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.
यह भी पढ़ेंः करोड़पति बनने के चक्कर में गवां दिए 90 लाख, ठग आया गिरफ्त में लेकिन नहीं बरामद हुई रकम
सैलून संचालक को साइबर ठग ने सेना के जवानों का बाल काटने का झांसा दिया. इस झांसे में सैलून संचालक फंस गया और अपराधी उनके खाते से 1.05 लाख रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित सैलून संचालक विनोद ने पुलिस को बताया कि आठ नवंबर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को पंडरा आर्मी कैंट का मेजर बताया और कहा कि उनके कैंप के 50 जवानों का दाढ़ी और बाल बनाना है. इसको लेकर कितने पैसे लगेंगे. इसके जवाब में विनोद ने कहा कि 30 हजार रुपये देना पड़ेगा. इसके बाद साइबर अपराधी ने वीडियो कॉल किया और कहा कि आधा राशि का भुगतान ऑनलाइन कर देते हैं. इसके लिए गुगल पे या फोन पे का नंबर के साथ साथ क्रेडिट कार्ड का नंबर व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराए. जैसे ही विनोद ने ठग को दोनों नंबर उपलब्ध कराया, वैसे ही कुछ देर में उनके दो खातों से 1.05 लाख रुपए की अवैध निकासी हो गयी.
खाते से पैसे की निकासी होने बाद सैलून संचालक को यह समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो गया है. इसके बाद विनोद ने बरियातु थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि फोन करने वाले ठग का मोबाइल नंबर के आधार पर तलाश शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा.