रांची: झारखंड विधानसभा की 23वीं वर्षगांठ को विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो के नेतृत्व में यादगार बनाने की तैयारी चल रही है. इस बार बॉलीवुड सिंगर जावेद अली और गजल गायक कुमार सत्यम अपने सुरों से अतिथियों को झुमाएंगे. जबकि गीत और गजल में हास्य का तड़का डालेंगे रविंद्र सोनी. जाहिर है इस बार 23 नवंबर की शाम बेहद यादगार होने वाली है.
ये भी पढ़ें: झारखंड स्थापना दिवस पर सौगातों की झड़ीः सीएम ने कहा- बीती बातों को छोड़ भविष्य में राज्य की बेहतरी के लिए आगे आयें
सिंगर जावेद अली किसी परिचय को मोहताज नहीं है. पुष्पा फिल्म में उनका गाना 'तेरी झलक अशर्फी' खूब चली थी. उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं. पहली बार करीब से रांची के लोग उनको देखेंगे और सुनेंगे. पिछले साल कवि सम्राट कुमार विश्वास ने अपने काव्य और व्यंग से जबरदस्त समां बांधा था. उन्होंने झारखंड के कई मंत्रियों और यहां की राजनीति पर जमकर चुटकी ली थी.
विधानसभा स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत सुबह 22 नवंबर को 11 बजे राज्यपाल के गार्ड ऑफ ऑनर से शुरू होगी. कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. दीप प्रज्वलन के बाद चयनित उत्कृष्ट विधायक को सम्मानित किया जाएगा. पिछले साल भाकपा माले विधायक बिनोद सिंह को यह सम्मान मिला था. इसके अलावा विधानसभा के उत्कृष्ट कर्मी सम्मानित किए जाएंगे. इसके बाद देश की सीमा पर और नक्सल अभियान में शहीद और शांतिकाल में वीरता प्राप्त झारखंड के बहादुर पुलिसकर्मियों और जवान सम्मानित किए जाएंगे.
कार्यक्रम के अगले पड़ाव में राज्य के खिलाड़ियों और 10वीं, 12वीं समेत अन्य शैक्षणिक संस्थान के टॉपर छात्र-छात्राएं सम्मानित होंगे. साथ ही सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने वाले राष्ट्रपति पदक से सम्मानित और चंद्रयान-3 मिशन में भूमिका निभाने वाले राज्य के वैज्ञानिकों को भी सम्मानित किया जाएगा.
कार्यक्रम के दौरान 12.50 बजे त्रैमासिक पत्रिका उड़ान समेत अन्य पुस्तकों का विमोचन होगा. सम्मान समारोह के बाद उत्कृष्ट विधायक , मुख्य सचेतक, नेता प्रतिपक्ष, संसदीय कार्यमंत्री का संबोधन होगा. फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बाद राज्यपाल का संबोधन होगा. आपको बता दें कि पिछले साल शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल नहीं हो पाए थे. उस दिन वह दिल्ली में थे.