रांचीः कोरोना वायरस का खौफ लगातार बढ़ रहा है. पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत भी खौफज्यादा है. दिल्ली समेत हरियाणा जैसे राज्य में इसे महामारी घोषित कर दिया है. वहीं पड़ोसी राज्य बिहार में कई सेवाओं को बंद कर दिया गया है. इधर झारखंड के सेंट्रल यूनिवर्सिटी को 31 मार्च तक अगला आदेश के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं डीएसपीएमयू में बायोमैट्रिक सिस्टम अटेंडेंस कोरोना के कारण फिलहाल बैन किया गया है.
सीयूजे 31 मार्च तक बंद
भारत में अब तक कई पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. देश भर के तमाम राज्यों में अलर्ट जारी है. विभिन्न सेवाओं को बंद किया जा चुका है. हरियाणा-दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है, तो ओडिशा में आपदा बताया है. झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिया गया है. झारखंड के सेंट्रल यूनिवर्सिटी को भी एहतिहात के तौर पर 31 मार्च तक अगले आदेश के लिए बंद कर दिया गया है. हॉस्टल खाली करने को लेकर विद्यार्थियों को नोटिस दी गई है. वहीं रांची स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में बायोमेट्रिक सिस्टम से अटेंडेंस बनाने पर रोक लगा दी गई है. फिलहाल फेस डिटेकटर के जरिए अटेंडेंस लिया जाएगा. इसके अलावा मैनुअल तरीके से हस्ताक्षर कर भी उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश तमाम शिक्षक और कर्मचारियों को दी गई है. विद्यार्थियों के बीच भी जागरूकता बढ़ाए जाने को लेकर आदेश जारी किए गए हैं.
और पढ़ें- नक्सलियों से डर नहीं लगता साहब, हाथियों से लगता है! तीन वर्ष के भीतर 35 मौत 60 घायल
स्कूलों में भी एहतियात बरतने के आदेश
गौरतलब है कि रांची विश्वविद्यालय ने भी एहतियात के तौर पर अपने तमाम महाविद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कोरोना वायरस के बचाव को लेकर सुरक्षात्मक दिशा निर्देश दिया गया है. 16 मार्च से शुरू होने वाले उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के दौरान भी शिक्षकों को आवश्यक एहतियात बरतने का आदेश कुलपति स्तर पर जारी किया गया है. जबकि आईसीएसई और सीबीएससी बोर्ड की ओर से अपने तमाम स्कूलों को अपने स्तर से गाइडलाइन जारी किया गया है. रांची के बिशप स्कॉट स्कूल को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. तो वहीं सीबीएसई के कई स्कूलों में बच्चों के बीच जागरूकता भी बढ़ाई जा रही है.