रांची: झारखंड के मुख्य सचिव डीके तिवारी राज्य में खाली पड़े मुख्य सूचना आयुक्त पद की रेस में सबसे आगे हैं. 1986 बैच के आईएएस अधिकारी तिवारी ने भी प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए आवेदन दिया है.
दरअसल डीके तिवारी 31 मार्च को रिटायर हो रहे हैं. राज्य सरकार ने पिछले दिनों राज्य में खाली पड़े मुख्य सूचना आयुक्त के 1 पद और सूचना आयुक्त के 5 पदों के लिए विज्ञापन निकाला था. इन पर आवेदन की अंतिम तिथि 3 फरवरी तक थी. आधिकारिक सूत्रों पर यकीन करें तो इन पदों के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं.
इसे भी पढे़ं:- इस स्कूल को माना जाता है IAS और IPS अफसरों का गढ़, जानिए बच्चों को प्रिंसिपल क्या देते हैं टिप्स
लॉ और इकोनॉमिक्स की डिग्री है तिवारी के पास
डीके तिवारी 1986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 1982 में एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने वाले तिवारी ब्रिटेन के मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. उसके अलावा उनके पास लॉ की डिग्री भी है. 1960 में उत्तर प्रदेश में जन्मे तिवारी बिहार कैडर के अधिकारी थे. बाद में सन 2000 में झारखंड अलग होने के बाद उन्होंने झारखंड कैडर चुना. उनकी पत्नी अल्का तिवारी भी आईएएस अधिकारी हैं और फिलहाल केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में अपर सचिव हैं.