गिरिडीह: कोरोना के नये वेरिएंट ने एक बार फिर से दुनिया में दहशत फैला दी है. पूरा विश्व एक बार फिर से परेशान दिख रहा है. भारत में भी सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. राज्य सरकार ने भी तैयारी की बात कही है. गिरिडीह के सीएस और स्वास्थ्य महकमे का भी कहना है कि उनकी तरफ से तैयारियों में किसी प्रकार कमी नहीं है (CS claims complete preparation on Corona).
ये भी पढ़ें: कोविड का खतरा: एयरपोर्ट और फ्लाइट के अंदर गाइडलाइंस का पालन शुरू, जांच शिविर भी लगा
गिरिडीह के सिविल सर्जन का कहना है कि टेस्टिंग और ट्रैकिंग पर पूरा ध्यान दिया गया है. कहीं भी सामान्य लक्षण वाले मरीज भी मिलते हैं तो उसके जांच के आदेश दिए हुए हैं. इसके अलावा टेस्टिंग किट्स, आईटीपीसीआर किट्स उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि यहां पर आरटीपीसीआर मशीन भी इंस्टॉल है, लेकिन ICMR का अप्रूवल नहीं मिला है जिसके कारण मशीन अभी चालू नहीं है. यहां 533 ऑक्सीजन स्पोर्टेड बेड और 42 वेंटिलेटर हैं. इसके अलावा चार पीसीए प्लांट भी हैं.
बंद था PCA प्लांट का दरवाजा: सीएस से मिली जानकारी के बाद सदर अस्पताल परिसर में लगे पीसीए प्लांट का जायजा लिया गया तो यह बंद मिला. अस्पताल के कर्मियों से बात की गई तो बताया गया प्लांट में अभी कर्मी नहीं हैं. इस पर सिविल सर्जन से पुनः जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि पीसीए प्लांट का दरवाजा बंद रखा जाता है. वैसे यह प्लांट चल रहा है आवश्यकता रहने पर ऑक्सीजन यहां से भी लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि गिरिडीह स्वास्थ्य महकमे के पास ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है काफी संख्या में जंबो सिलेंडर भी है.
कोविड सेंटर में दोपहर तक नहीं पहुंचे कर्मी: सिविल सर्जन से जानकारी लेने के बाद ईटीवी भारत की टीम बरहोमोरिया स्थित कोविड सेंटर पहुंची. यहां कोविड सेंटर का मुख्य द्वार बंद मिला. हालांकि बच्चों के लिए बने वार्ड का दरवाजा खुला था. यहां गार्ड और एक सफाई कर्मी मिले. इन्होंने ही बच्चों का वार्ड दिखलाया जहां पर बेड लगा था लेकिन मशीन लगी हुई नहीं थी. जबकि स्वास्थ्यकर्मी नदारत थे. बताया गया कि कर्मी 10-12 बजे के बीच आ जाते हैं लेकिन आज विलंब हो गया.