रांची: पूरे देश के साथ-साथ राजधानी में भी महाशिवरात्रि की धूम दिख रही है. लोगों में भगवान भोलेनाथ की आराधना को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. इसी कड़ी में रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की पूजा करने के लिए सुबह से ही पहुंच रहे हैं.
सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
भगवान भोलेनाथ की पूजा करने पहुंची श्रद्धालु नीतू कुमारी बताती है कि देश के अमन चैन और अपनी सुख-समृद्धि के लिए वह भगवान भोलेनाथ के पास पूजा करने पहुंची है. वहीं, पूजा कुमारी बताती है कि पहाड़ी बाबा मंदिर का कुछ विशेष महत्व है. यही वजह है कि इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए सुबह से ही भक्त लाइन में खड़े होकर जल अर्पण करने का इंतजार कर रहे हैं. भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-3 महीने के अंदर कृषि नीति की जाएगी घोषित, एक महीने में फसल बीमा योजना के लंबित भुगतान: कृषि मंत्री
ड्रोन कैमरे से भीड़ पर रखी जाएगी नजर
कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से पूरे इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी तरह की कोई चूक न हो. उन्होंने कहा कि शिव बारात में निकलने वाली भीड़ को देखते हुए बरात के आगे-पीछे पुलिस की तैनाती रहेगी, साथ ही ड्रोन कैमरे से भीड़ पर नजर रखी जाएगी, ताकि असामाजिक तत्वों की ओर से किसी तरह की कोई शरारत न हो.