ETV Bharat / state

जेल से सक्रिय अपराधियों की होगी दूसरी जगह शिफ्टिंग, राज्य पुलिस मुख्यालय ने तैयार किया प्रस्ताव

author img

By

Published : Oct 13, 2019, 8:00 AM IST

रांची जेल में बंद अपराधी आसानी से जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर कई आपराधिक घटनाओं की साजिश रच रहे हैं. जिसको रोकने के लिए पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अपराधियों को राज्य के दूसरे जेलों में शिफ्ट करने की योजना बनाई है.

जेल में बंद अपराधियों की शिफ्टिंग

रांचीः झारखंड के जेलों में बंद अपराधी आसानी से मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिससे वह जेल के भीतर से ही गिरोह और आपराधिक गतिविधियों की योजनाएं बना रहे हैं. जेल में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय ने जेल शिफ्टिंग का प्रस्ताव तैयार किया है.

देखें पूरी खबर


क्यों है जरूरत
हाल के दिनों में दुमका और जमशेदपुर जेल में बंद गैंगेस्टर अनिल शर्मा और सुजीत सिन्हा की गतिविधियां सामने आई हैं. अनिल शर्मा के खिलाफ पूरे मामले की जांच कर सीआईडी ने एफआईआर भी दर्ज कराया है. वहीं, सुजीत सिन्हा के खिलाफ जेल में मोबाइल का इस्तेमाल कर आपराधिक साजिश रचने के मामले की जांच हो रही है. सुजीत सिन्हा ने भी बीते कुछ महीनों में रांची के व्यवसायी और एक स्थानीय नेता की हत्या की साजिश रची थी. सीआईडी जेल में बंद अन्य बड़े अपराधियों की गतिविधि की भी मॉनिटरिंग कर रही है.

ये भी पढ़ें-भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हजारीबाग शवदाह गृह, 2 करोड़ की लागत से बना था मुक्ति धाम


जेल में जैमर नहीं लगे होने के कारण हो रहा इस्तेमाल
राज्य के जेलों में अब तक 4जी जैमर नहीं लगे हैं. जेल में पुराने जैमर नेटवर्क सिग्नल नहीं रोक पाते. ऐसे में जेल में आसानी से मोबाइल फोन का इस्तेमाल हो रहा है. जेल में मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक के लिए कारा विभाग ने जैमरों को अपडेट करने का प्रस्ताव भी तैयार किया है, लेकिन अब तक इस पर कार्रवाई नहीं हो पाई है.

रांचीः झारखंड के जेलों में बंद अपराधी आसानी से मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिससे वह जेल के भीतर से ही गिरोह और आपराधिक गतिविधियों की योजनाएं बना रहे हैं. जेल में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय ने जेल शिफ्टिंग का प्रस्ताव तैयार किया है.

देखें पूरी खबर


क्यों है जरूरत
हाल के दिनों में दुमका और जमशेदपुर जेल में बंद गैंगेस्टर अनिल शर्मा और सुजीत सिन्हा की गतिविधियां सामने आई हैं. अनिल शर्मा के खिलाफ पूरे मामले की जांच कर सीआईडी ने एफआईआर भी दर्ज कराया है. वहीं, सुजीत सिन्हा के खिलाफ जेल में मोबाइल का इस्तेमाल कर आपराधिक साजिश रचने के मामले की जांच हो रही है. सुजीत सिन्हा ने भी बीते कुछ महीनों में रांची के व्यवसायी और एक स्थानीय नेता की हत्या की साजिश रची थी. सीआईडी जेल में बंद अन्य बड़े अपराधियों की गतिविधि की भी मॉनिटरिंग कर रही है.

ये भी पढ़ें-भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हजारीबाग शवदाह गृह, 2 करोड़ की लागत से बना था मुक्ति धाम


जेल में जैमर नहीं लगे होने के कारण हो रहा इस्तेमाल
राज्य के जेलों में अब तक 4जी जैमर नहीं लगे हैं. जेल में पुराने जैमर नेटवर्क सिग्नल नहीं रोक पाते. ऐसे में जेल में आसानी से मोबाइल फोन का इस्तेमाल हो रहा है. जेल में मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक के लिए कारा विभाग ने जैमरों को अपडेट करने का प्रस्ताव भी तैयार किया है, लेकिन अब तक इस पर कार्रवाई नहीं हो पाई है.

Intro:जेल से सक्रिय अपराधियों की होगी एक से दूसरे जेल में होगी शिफ्टिंग ,दुमका जेल में अनिल शर्मा, जमशेदपुर में सुजीत सिन्हा समेत कई की सक्रिय


रांची।
झारखंड के जेलों में बंद अपराधी आसानी से मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर जेल के भीतर से ही गिरोह व आपराधिक गतिविधियों की योजनाएं बनायी जा रही है। जेल में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय ने जेल शिफ्टिंग का प्रस्ताव तैयार किया है।

क्यो है जरूरत

हाल के दिनों में दुमका जेल में बंद गैंगेस्टर अनिल शर्मा और जमशेदपुर जेल में बंद सुजीत सिन्हा की गतिविधियां सामने आयी हैं। अनिल शर्मा के खिलाफ पूरे मामले की जांच कर सीआईडी ने एफआईआर भी दर्ज कराया है। वहीं सुजीत सिन्हा के खिलाफ जेल में मोबाइल के इस्तेमाल कर अपराधिक साजिश रचने के मामले की जांच हो रही है। सुजीत सिन्हा ने भी बीते माह रांची के व्यवसायी व एक स्थानीय नेता की हत्या की साजिश रची थी। राज्य पुलिस की सीआईडी जेल में बंद अन्य बड़े अपराधियों की गतिविधि की भी मॉनिटरिंग कर रही है।

जेल में जैमर नहीं लगे होने के कारण हो रहा इस्तेमाल

राज्य के जेलों में अबतक 4 जी जैमर नहीं लगे हैं। जेल में पुराने जैमर नेटवर्क सिग्नल नहीं रोक पाते। ऐसे में जेल में आसानी से मोबाइल फोन का इस्तेमाल हो रहा है। जेल में मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक के लिए कारा विभाग ने जैमरों को अपडेट करने का प्रस्ताव भी तैयार किय है। लेकिन अबतक इसपर कार्रवाई नहीं हो पायी है।

सुजीत के गुर्गे पर लगा सीसीए
रांची। सुजीत सिन्हा गैंग से जुड़े मोनू पर रांची पुलिस ने सीसीए लगाया है। मोनू फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है। मोनू पर एक साल के लिए सीसीए की मंजूरी हाईकोर्ट ने दी है।Body:1Conclusion:3
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.