ETV Bharat / state

जमीन कारोबारी की हत्या को लेकर राज्य सरकार पर बरसे बाबूलाल, कहा- जब सरकार कमजोर हो तो अपराधियों का मनोबल बढ़ जाता है - Ranchi news

झारखंड में अपराधी बेलगाम (Criminals unbridled in Jharkhand) हो गए हैं. ये कहना है बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी का. उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार जब कमजोर हो जाती है तो अपराधियों का मनोबल अपने आप बढ़ जाता है. रांची में जमीन कारोबारी कमल भूषण की हत्या के बाद रिम्स के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे.

criminals-unbridled-in-jharkhand-said-bjp-leader-babulal-marandi
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी
author img

By

Published : May 31, 2022, 7:41 AM IST

रांची: सोमवार को शहर के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम इलाके में बड़े जमीन कारोबारी कमल भूषण को निशाना बनाया गया. अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या (Businessman shot dead) कर दी. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स लाया गया. जहां कमल भूषण के चाहने वाले और उनके परिजन पहुंचे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी भी रिम्स के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों को ढांढस बढ़ाया. यहां उन्होंने की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा.

इसे भी पढ़ें- Murder in Ranchi: जमीन कारोबारी कमल भूषण की गोली मारकर हत्या

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (BJP leader Babulal Marandi ) ने कहा कि सरकार जब कमजोर होती है तब अपराधियों का मनोबल अपने आप बढ़ जाता है. हमला करने के लिए अपराधी दिन और रात नहीं देखते हैं. सिर्फ रांची ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड की स्थिति आज ऐसी ही बन गयी है. आगे उन्होंने कहा कि आए दिन पैसे के लिए मोबाइल, व्हाट्सएप और वीडियो कॉल से लोगों को धमकी देकर रंगदारी की मांग की जाती है और पैसा नहीं देने के बाद जान से मार दिया जाता है. प्रशासन के पास शिकायत करने के बाद भी अपराधी पकड़ से बाहर रहते हैं. आज पूरे प्रदेश की ऐसी ही हालत है और आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं.

देखें पूरी खबर

सोमवार को हुई थी जमीन कारोबारी की हत्याः ये घटना सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पंडरा ओपी स्थित देवी मंडप रोड की है. सोमवार को कमल भूषण किसी से मिलने जा रहे थे. इसी दौरान किसी का फोन आया तो गाड़ी से उतरकर बात करने लगे. इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोली चला दी. अपराधियों ने कमल भूषण को चार गोली मारी, जिसमें एक गोली उनके सिर में लगी और बाकी तीन शरीर के अन्य हिस्सों में लगी. गोली लगते ही कमल भूषण वहीं गिर गए. इस घटना के बाद स्थानीय लोग उन्हें आनन-फानन में पास के नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

रांची: सोमवार को शहर के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम इलाके में बड़े जमीन कारोबारी कमल भूषण को निशाना बनाया गया. अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या (Businessman shot dead) कर दी. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स लाया गया. जहां कमल भूषण के चाहने वाले और उनके परिजन पहुंचे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी भी रिम्स के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों को ढांढस बढ़ाया. यहां उन्होंने की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा.

इसे भी पढ़ें- Murder in Ranchi: जमीन कारोबारी कमल भूषण की गोली मारकर हत्या

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (BJP leader Babulal Marandi ) ने कहा कि सरकार जब कमजोर होती है तब अपराधियों का मनोबल अपने आप बढ़ जाता है. हमला करने के लिए अपराधी दिन और रात नहीं देखते हैं. सिर्फ रांची ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड की स्थिति आज ऐसी ही बन गयी है. आगे उन्होंने कहा कि आए दिन पैसे के लिए मोबाइल, व्हाट्सएप और वीडियो कॉल से लोगों को धमकी देकर रंगदारी की मांग की जाती है और पैसा नहीं देने के बाद जान से मार दिया जाता है. प्रशासन के पास शिकायत करने के बाद भी अपराधी पकड़ से बाहर रहते हैं. आज पूरे प्रदेश की ऐसी ही हालत है और आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं.

देखें पूरी खबर

सोमवार को हुई थी जमीन कारोबारी की हत्याः ये घटना सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पंडरा ओपी स्थित देवी मंडप रोड की है. सोमवार को कमल भूषण किसी से मिलने जा रहे थे. इसी दौरान किसी का फोन आया तो गाड़ी से उतरकर बात करने लगे. इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोली चला दी. अपराधियों ने कमल भूषण को चार गोली मारी, जिसमें एक गोली उनके सिर में लगी और बाकी तीन शरीर के अन्य हिस्सों में लगी. गोली लगते ही कमल भूषण वहीं गिर गए. इस घटना के बाद स्थानीय लोग उन्हें आनन-फानन में पास के नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.