रांची: राजधानी रांची में आए दिन राह चलती महिलाओं को बाइक सवार अपराधी निशाना बनाते आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक आईपीएस अधिकारी की बुजुर्ग मां से भी पर्स झपट लिया गया. हालांकि मामले को पूरी तरह पुलिस ने दबाने की कोशिश की. घटना बीते 12 दिसंबर की है. घटना की सूचना लोअर बाजार थाने में दी गई, लेकिन थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. मामला मीडिया तक नहीं पहुंचे, इसकी भी भरपूर कोशिश की गई. जानकारी के अनुसार जिन आईपीएस अधिकारी की मां से पर्स झपटा गया है, वे रांची में ही पोस्टेड हैं.
क्या है मामला
बताया जा रहा है आईपीएस अधिकारी की मां एटीएम से पैसे निकालकर पैदल घर लौट रही थीं, उसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी उनके करीब पहुंचे और पर्स झपटकर तेजी से कांटाटोली चौक होते हुए नामकुम के रास्ते भाग निकले. घटना के बाद पुलिस के अधिकारियों ने पूरी मुस्तैदी दिखाते हुए बाइक सवार अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन अपराधी भाग निकले थे. अब उन अपराधियों को पकड़ने के लिए लोअर बाजार थाने की पुलिस जुटी है. मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है. फुटेज में अपराधी देखे गए हैं, फिलहाल पुलिस उनकी पहचान में जुटी है.
इसे भी पढ़ें:- फेसबुक पर प्यार चढ़ा परवान, शादी कर थाना पहुंचा प्रेमी जोड़ा
महिलाएं होती हैं झपटमारों के निशाने पर
शहर में बाइक सवार अपराधी महिलाओं को निशाना बनाते हैं. सुबह और शाम के समय अपराधी झपटमारी करते हैं. ऐसी जगहों पर घटनाओं को अंजाम देते हैं, जहां से भागना आसान हो और शहर से बाहर जाने का रास्ता हो. बरियातू, मोरहाबादी, चिरौंदी, कुसुम विहार, कडरू, कोकर, अशोक नगर, कांके रोड जैसे इलाकों में अपराधी ज्यादातर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.