ETV Bharat / state

Firing in Ranchi: रांची में दिनदहाड़े गोलीबारी, कांके ब्लॉक के पास जमीन कारोबारी को अपराधियों ने मारी 7 गोलियां - कांके ब्लॉक

रांची में फिर एक बार फिर गोलीबारी हुई है. इस बार भी निशाना जमीन कारोबारी को बनाया गया है. अपराधियों ने दिनदहाड़े जमीन कारोबारी अवधेश यादव को गोली मारी है. घटना कांके ब्लॉक के पास की है.

Criminals shot young man in kanke Ranchi
Criminals shot young man in kanke Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2023, 10:42 AM IST

Updated : Sep 14, 2023, 1:48 PM IST

चंदन सिन्हा, एसएसपी

रांचीः राजधानी में एक बार फिर एक जमीन कारोबारी पर जानलेवा हमला किया गया है. कांके ब्लॉक चौक के रहने वाले जमीन कारोबारी अवधेश यादव को अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए दिनदहाड़े सात गोलियां मारी हैं. गंभीर अवस्था में अवधेश यादव को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अवधेश यादव पर हमले का आरोप उसके पूर्व पार्टनर पर ही लगा है.

ये भी पढ़ेंः रांची में सीपीआईएम नेता सुभाष मुंडा की हत्या, अपराधियों ने ऑफिस में घुसकर मारी गोली

क्या है पूरा मामलाः राजधानी रांची में अपराधियों ने दुसाहस दिखाते हुए जमीन कारोबारी अवधेश यादव को बीच सड़क पर गोली मार दी, इस वारदात को दो अपराधियों ने रांची के कांके ब्लॉक चौक के पास अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार अवधेश यादव अपने एक मित्र के साथ एक जमीन विवाद के मामले को सुलझाने के लिए घर से निकले थे, जैसे ही वे कांके ब्लॉक चौक के पास पहुंचे , पहले से ही घात लगाए दो अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने एक-एक करके कुल 7 गोलियां अवधेश को मारी और फिर वहां से फरार हो गए.

हाथ मलती रह गई पुलिस, अपराधी फरारः भीड़-भाड़ वाले इलाके में गोलीबारी कर अपराधियों ने राजधानी पुलिस को खुली चुनौती दी है. दिनदहाड़े गोली मारकर अपराधी मौके से फरार भी हो गए और पुलिस सिर्फ एंटी क्राइम चेकिंग अभियान ही चलाते रह गई. जबकि जमीन कारोबार में विवाद को लेकर न सिर्फ झारखंड हाई कोर्ट बल्कि डीजीपी तक बेहद गंभीर हैं.

स्थिति गंभीरः अपराधियों के हमले में घायल जमीन कारोबारी अवधेश यादव की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अवधेश यादव का ऑपरेशन कर अब तक पांच गोलियां निकाली जा चुकी है.

जमीन को लेकर था विवादः मिली जानकारी के अनुसार रांची के जगत पुरम कॉलोनी के जमीन को लेकर अवधेश यादव का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि इस विवाद की वजह से अवधेश को गोली मारी गई है.

जांच में जुटी पुलिसः वहीं दूसरी तरफ रांची के सीनियर एसपी के निर्देश पर एसएसपी क्यूआरटी सहित पुलिस की कई टीमें गोलीबारी की वारदात में शामिल अपराधियों की खोज में लगी हुई है. कांके थाना प्रभारी आभाष कुमार ने बताया कि गोलीबारी में घायल अवधेश का इलाज चल रहा है. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश की जा रही है.

चंदन सिन्हा, एसएसपी

रांचीः राजधानी में एक बार फिर एक जमीन कारोबारी पर जानलेवा हमला किया गया है. कांके ब्लॉक चौक के रहने वाले जमीन कारोबारी अवधेश यादव को अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए दिनदहाड़े सात गोलियां मारी हैं. गंभीर अवस्था में अवधेश यादव को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अवधेश यादव पर हमले का आरोप उसके पूर्व पार्टनर पर ही लगा है.

ये भी पढ़ेंः रांची में सीपीआईएम नेता सुभाष मुंडा की हत्या, अपराधियों ने ऑफिस में घुसकर मारी गोली

क्या है पूरा मामलाः राजधानी रांची में अपराधियों ने दुसाहस दिखाते हुए जमीन कारोबारी अवधेश यादव को बीच सड़क पर गोली मार दी, इस वारदात को दो अपराधियों ने रांची के कांके ब्लॉक चौक के पास अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार अवधेश यादव अपने एक मित्र के साथ एक जमीन विवाद के मामले को सुलझाने के लिए घर से निकले थे, जैसे ही वे कांके ब्लॉक चौक के पास पहुंचे , पहले से ही घात लगाए दो अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने एक-एक करके कुल 7 गोलियां अवधेश को मारी और फिर वहां से फरार हो गए.

हाथ मलती रह गई पुलिस, अपराधी फरारः भीड़-भाड़ वाले इलाके में गोलीबारी कर अपराधियों ने राजधानी पुलिस को खुली चुनौती दी है. दिनदहाड़े गोली मारकर अपराधी मौके से फरार भी हो गए और पुलिस सिर्फ एंटी क्राइम चेकिंग अभियान ही चलाते रह गई. जबकि जमीन कारोबार में विवाद को लेकर न सिर्फ झारखंड हाई कोर्ट बल्कि डीजीपी तक बेहद गंभीर हैं.

स्थिति गंभीरः अपराधियों के हमले में घायल जमीन कारोबारी अवधेश यादव की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अवधेश यादव का ऑपरेशन कर अब तक पांच गोलियां निकाली जा चुकी है.

जमीन को लेकर था विवादः मिली जानकारी के अनुसार रांची के जगत पुरम कॉलोनी के जमीन को लेकर अवधेश यादव का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि इस विवाद की वजह से अवधेश को गोली मारी गई है.

जांच में जुटी पुलिसः वहीं दूसरी तरफ रांची के सीनियर एसपी के निर्देश पर एसएसपी क्यूआरटी सहित पुलिस की कई टीमें गोलीबारी की वारदात में शामिल अपराधियों की खोज में लगी हुई है. कांके थाना प्रभारी आभाष कुमार ने बताया कि गोलीबारी में घायल अवधेश का इलाज चल रहा है. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Sep 14, 2023, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.