ETV Bharat / state

रांची में अपराधियों का आतंक, दिनदहाड़े जमीन कारोबारी को मारी गोली - जमीन विवाद में गोली मार फरार

रांची के नगड़ी में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े एक जमीन कारोबारी को गोली मार दी. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहली नजर में यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

जमीन कारोबारी मनोज मिंज
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 10:53 PM IST

रांचीः जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र के सेंबो बारीडीह गांव निवासी जमीन कारोबारी मनोज मिंज (45 वर्ष) को 3 बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी. इसके बाद अपराधी हाथ में पिस्तौल लहराते हुए वहां से फरार हो गए. मनोज को तीन गोलियां मारी गई जो उसके छाती, कान और पेट में लगी है. घटना सेंबो मोड़ के पास की है. आनन-फानन में घायल को मेडिका ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

घटना के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर आए. रिंग रोड के पास सेंबो चौक को जाम कर दिया. बांस बल्ली लगा सड़क को घेर दिया और किसी भी वाहन को गुजरने नहीं दिया. आक्रोशित लोग अपराधियों की गिरफ्तारी और पुलिस चौकी बनाने और रिंग रोड में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने के बाद डीएसपी हरिशचंद्र, थाना प्रभारी संतोष पांडेय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मांग पर अविलंब कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया. इधर, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-सरायकेला में अर्जुन मुंडा ने किया श्रमदान, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भारत को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प

बच्चों को स्कूल छोड़कर स्कूटी से लौट रहा था घर

पुलिस के अनुसार जमीन कारोबारी से जुड़े मनोज मिंज सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर स्कूटी से घर लौट रहा था. तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सामने से आकर उन्हें रुकने को कहा. उसकी स्कूटी के सामने अपनी बाइक लगा दी. मनोज के रुकते ही बाइक पर पीछे बैठे एक युवक ने अपने बैग से पिस्तौल निकाली और उसपर तान दी. अपराधियों की मंशा समझते ही मनोज पिस्तौल ताने युवक से उलक्ष गए. जिससे युवक का पिस्तौल हाथ से छूट कर सड़क किनारे खेत में गिरा. मनोज वहां से भागने लगा तभी अपराधियों नें फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने तीन गोली चलाई, जिसमें एक उनके पेट में लगा. दूसरा गोली सीने में लगी और तीसरी गोली कान को छूते हुए निकल गयी. इसके बाद अपराधी वहां से भाग निकले.


ये भी पढ़ें-रांची: बीजेपी मुख्यालय में देर से याद किए गए बापू, पार्टी ने कहा- व्यस्त कार्यक्रम की वजह से हुई देर

पिस्टल व गोली हुई बरामद

पुलिस ने घटना स्थल की नाइन एमएम की एक पिस्टल के अलावा जिंदा गोली भी बरामद की है. पुलिस के अनुसार मामला जमीन विवाद से जुड़ा होने की आशंका जताी जा रही है. मनोज के जमीन कारोबार से जुड़े होने के कारण आपसी रंजिश में उन्हें गोली मारी गई थी. हालांकि मनोज के होश में आने के बाद अपराधियों के नाम का पता चल पाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

रांचीः जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र के सेंबो बारीडीह गांव निवासी जमीन कारोबारी मनोज मिंज (45 वर्ष) को 3 बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी. इसके बाद अपराधी हाथ में पिस्तौल लहराते हुए वहां से फरार हो गए. मनोज को तीन गोलियां मारी गई जो उसके छाती, कान और पेट में लगी है. घटना सेंबो मोड़ के पास की है. आनन-फानन में घायल को मेडिका ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

घटना के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर आए. रिंग रोड के पास सेंबो चौक को जाम कर दिया. बांस बल्ली लगा सड़क को घेर दिया और किसी भी वाहन को गुजरने नहीं दिया. आक्रोशित लोग अपराधियों की गिरफ्तारी और पुलिस चौकी बनाने और रिंग रोड में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने के बाद डीएसपी हरिशचंद्र, थाना प्रभारी संतोष पांडेय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मांग पर अविलंब कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया. इधर, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-सरायकेला में अर्जुन मुंडा ने किया श्रमदान, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भारत को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प

बच्चों को स्कूल छोड़कर स्कूटी से लौट रहा था घर

पुलिस के अनुसार जमीन कारोबारी से जुड़े मनोज मिंज सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर स्कूटी से घर लौट रहा था. तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सामने से आकर उन्हें रुकने को कहा. उसकी स्कूटी के सामने अपनी बाइक लगा दी. मनोज के रुकते ही बाइक पर पीछे बैठे एक युवक ने अपने बैग से पिस्तौल निकाली और उसपर तान दी. अपराधियों की मंशा समझते ही मनोज पिस्तौल ताने युवक से उलक्ष गए. जिससे युवक का पिस्तौल हाथ से छूट कर सड़क किनारे खेत में गिरा. मनोज वहां से भागने लगा तभी अपराधियों नें फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने तीन गोली चलाई, जिसमें एक उनके पेट में लगा. दूसरा गोली सीने में लगी और तीसरी गोली कान को छूते हुए निकल गयी. इसके बाद अपराधी वहां से भाग निकले.


ये भी पढ़ें-रांची: बीजेपी मुख्यालय में देर से याद किए गए बापू, पार्टी ने कहा- व्यस्त कार्यक्रम की वजह से हुई देर

पिस्टल व गोली हुई बरामद

पुलिस ने घटना स्थल की नाइन एमएम की एक पिस्टल के अलावा जिंदा गोली भी बरामद की है. पुलिस के अनुसार मामला जमीन विवाद से जुड़ा होने की आशंका जताी जा रही है. मनोज के जमीन कारोबार से जुड़े होने के कारण आपसी रंजिश में उन्हें गोली मारी गई थी. हालांकि मनोज के होश में आने के बाद अपराधियों के नाम का पता चल पाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Intro:रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के सेंबो बारीडीह गांव निवासी जमीन कारोबारी मनोज मिंज (45 वर्ष) को बाइक सवार तीन अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े गोली मार दी। अपराधियों ने मनोज को तीन गोलियां मारी है। मनोज को छाती, कान और पेट में गोली लगी है।मनोज घायल अवस्था में ही पास के एक घर के अहाते में घुस कर गिर गया। इसके बाद अपराधी हाथ में पिस्तौल लहराते हुए वहां से फरार हो गए। घटना सेंबो मोड़ के पास की है।  आनन-फानन में घायल मनोज को मेडिका ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

घटना के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर आए। दोपहर एक बजे रिंग रोड के  पास  सेंबो चौक को जाम कर दिया। बांस बल्ली लगा सड़क को घेर दिया और किसी भी वाहन को गुजरने नहीं दिया। आक्रोशित लोग अपराधियों की गिरफ्तारी और पुलिस चौकी बनाने व रिंग रोड में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने की भी मांग कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद डीएसपी हरिशचंद्र, थाना प्रभारी संतोष पांडेय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मांग पर अविलंब कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद दिन के ढाई बजे ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया। इधर, पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

बच्चों को स्कूल छोड़कर स्कूटी से लौट रहा था घर

नगड़ी पुलिस के अनुसार जमीन कारोबारी से जुड़े मनोज मिंज सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। तभी एक अपाची बाईक पर सवार तीन अपराधियो ने सामने से आकर उन्हें रूकने को कहा और उनके स्कूटी के सामने अपनी बाईक लगा दी। मनोज के रूकते ही बाईक पर पीछे बैठे एक युवक ने अपने बैग से पिस्तौल निकाल ली और उस पर तान दी। अपराधियों की मंशा समझते ही मनोज पिस्तौल ताने युवक से उलक्ष गए।  जिससे युवक का पिस्तौल हाथ से छुटकर सड़क किनारे स्थित खेत पर गिर गया। यह देखते ही दोनों अन्य युवकों ने भी हथियार निकाल लिये। दोनों युवकों के हाथ में हथियार देख मनोज वहां से भागने लगा तभी अपराधियों नें फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों ने तीन गोली चलाई, जिसमे एक उनके पेट को छीलते हुए निकल गया। दूसरी गोली बांह से होते हुए सीने पर लगी और तीसरी गोली कान को छूते हुए निकल गयी। इसके बाद अपराधी वहां से भाग निकले।

पिस्टल व गोली हुई बरामद

नगड़ी थाने की पुलिस ने घटना स्थल की जांच की। इस दौरान पुलिस को मौके पर से खेत में नाइन एमएम को एक पिस्टल के अलावा जिंदा गोली भी मिली है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्या में मामले जमीन विवाद से जुड़ा होने की बात सामने आयी है। मनोज के जमीन कारोबार से जुड़े होने के कारण किसी आपसी रंजिश में उन्हें गोली मारी गई थी। हालांकि  मनोज के होश में आने के बाद अपराधियों के नाम का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

फाइल फोटो - घायल जमीन कारोबारी
सड़क जाम करते ग्रामीणBody:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.