ETV Bharat / state

रांची में गोलीबारी: अपराधियों ने जमीन कारोबारी को मारी गोली, रिम्स में हुई मौत - एदलहातु में जमीन कारोबारी

रांची में अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी (Criminals shot land businessman). मामाल बरियातू थाना इलाके का है.

Criminals shot land businessman
Criminals shot land businessman
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 7:32 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 10:12 PM IST

रांची: बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एदलहातु में एक जमीन कारोबारी को अपराधियों ने गोली मार दी है (Criminals shot land businessman). घायल जमीन कारोबारी को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल भेजा गया. जहां उनकी मौत हो गई.


बताया जा रहा है कि जमीन कारोबारी अपने दो दोस्त भोला सिंह और गांधी के साथ एदलहातू मैदान में बैठकर आग ताप रहे थे. इसी दौरान करीब शाम साढ़े छह बजे तीन की संख्या में अपराधी पहुंचे. बाइक को घटना स्थल से कुछ दूरी पर खड़ी कर दी और मैदान के एक कोने में दोस्तों के साथ बैठे जमीन कारोबारी के पास पहुंचकर करीब दस फीट की दूरी से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में जमीन कारोबारी को दो गोली लगी और वे जमीन पर गिर गए. इसके बाद अपराधी मौके से भाग निकले. आसपास में मौजूद लोगों ने घायल जमीन कारोबारी को आनन-फानन में रिम्स ले गए, जहां जांच के बाद मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


ये भी पढ़ें: रांची में लालगुटवा के युवक की गोली मारकर हत्या, लद्दा नदी में मिला शव


मामले की जानकारी मिलते ही बरियातू थाना प्रभारी ज्ञानरंजन मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में लगे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार जमीन कारोबार को लेकर ही धवन राम को स्थानीय अपराधियों के निशाने पर था. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. हालांकि, इस घटना में धवन राम का एक दोस्त भी घायल हुआ है, एक गोली उससे छूते हुए निकल गई. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से पुलिस की टीम पूछताछ कर अपराधियों का सुराग हासिल करने में लगी हुई है.

घटना के बाद प्रभारी सिटी एसपी नौशाद आलम ने एसआईटी का गठन किया है. सदर डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी में बरियातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बरियातू पुलिस घटना के बाद मामले की जांच में जुट गयी है. गठित पुलिस की एसआईटी टीम को पता चला है कि इस वारदात को पीछे कालू लामा गिरोह के अपराधी बीड़ी का हाथ है. हालांकि, पुलिस की टीम बुधवार की रात आरोपी के घर पर छापेमारी भी की है, लेकिन आरोपी फरार मिला है. पुलिस आरोपी बीड़ी की तलाश में जुट गयी है. वहीं मामले में पुलिस ने घटना के वक्त मौजूद दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे जमीन विवाद होने की बात सामने आयी है.

रांची: बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एदलहातु में एक जमीन कारोबारी को अपराधियों ने गोली मार दी है (Criminals shot land businessman). घायल जमीन कारोबारी को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल भेजा गया. जहां उनकी मौत हो गई.


बताया जा रहा है कि जमीन कारोबारी अपने दो दोस्त भोला सिंह और गांधी के साथ एदलहातू मैदान में बैठकर आग ताप रहे थे. इसी दौरान करीब शाम साढ़े छह बजे तीन की संख्या में अपराधी पहुंचे. बाइक को घटना स्थल से कुछ दूरी पर खड़ी कर दी और मैदान के एक कोने में दोस्तों के साथ बैठे जमीन कारोबारी के पास पहुंचकर करीब दस फीट की दूरी से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में जमीन कारोबारी को दो गोली लगी और वे जमीन पर गिर गए. इसके बाद अपराधी मौके से भाग निकले. आसपास में मौजूद लोगों ने घायल जमीन कारोबारी को आनन-फानन में रिम्स ले गए, जहां जांच के बाद मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


ये भी पढ़ें: रांची में लालगुटवा के युवक की गोली मारकर हत्या, लद्दा नदी में मिला शव


मामले की जानकारी मिलते ही बरियातू थाना प्रभारी ज्ञानरंजन मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में लगे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार जमीन कारोबार को लेकर ही धवन राम को स्थानीय अपराधियों के निशाने पर था. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. हालांकि, इस घटना में धवन राम का एक दोस्त भी घायल हुआ है, एक गोली उससे छूते हुए निकल गई. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से पुलिस की टीम पूछताछ कर अपराधियों का सुराग हासिल करने में लगी हुई है.

घटना के बाद प्रभारी सिटी एसपी नौशाद आलम ने एसआईटी का गठन किया है. सदर डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी में बरियातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बरियातू पुलिस घटना के बाद मामले की जांच में जुट गयी है. गठित पुलिस की एसआईटी टीम को पता चला है कि इस वारदात को पीछे कालू लामा गिरोह के अपराधी बीड़ी का हाथ है. हालांकि, पुलिस की टीम बुधवार की रात आरोपी के घर पर छापेमारी भी की है, लेकिन आरोपी फरार मिला है. पुलिस आरोपी बीड़ी की तलाश में जुट गयी है. वहीं मामले में पुलिस ने घटना के वक्त मौजूद दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे जमीन विवाद होने की बात सामने आयी है.

Last Updated : Nov 23, 2022, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.