रांची: राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर होटल कारोबारी पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में होटल कारोबारी अशरफ अंसारी के सिर में गंभीर चोट लगी है. कारोबारी ने थाने में 6 नामजद लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें: ये महिला की मौत नहीं, दम तोड़ता सिस्टम है, खाट पर लादकर गर्भवती को अस्पताल लाया, गेट पर ही हो गई मौत
रंगदारी नहीं देने पर किया जानलेवा हमला
घटना के संबंध में अशरफ अंसारी ने बताया कि वे जमीन देखने वसीला गांव गए थे. इसी दौरान एक गाड़ी में सवार 6 लोग वहां पहुंचे पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग की. जब पैसा देने से इनकार कर दिया तब अपराधियों ने तलवार से हमला कर दिया और हॉकी स्टिक से खूब मारा. एक अपराधी ने गोली चलाई जो गाड़ी में लगी. इसके बाद अपराधी भागने लगे. भागने के दौरान अपराधियों ने गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग कर क्षतिग्रस्त कर दिया. अशरफ ने अताउल रहमान उर्फ लादेन, अलीम अंसारी, तस्लीम अंसारी उर्फ भंवरा, कौशर अंसारी, बल्लू केसरी और जावेद अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.