रांची: राजधानी रांची में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं. एक बार राजधानी गोलियों से दहल गई. डोरंडा में आधीरात में हुई गोलीबारी से हड़कंप मच गया है. बदमाशों ने कुख्यात अपराधी सोनू इमरोज की हत्या में शामिल अमजद गद्दी को गोली मार दी. गोलीबारी में घायल अमजद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
क्या है पूरा मामला
डोरंडा थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली में अपराधियों ने अपराधी अमजद गद्दी को गोली मार दी. घटना शनिवार देर रात की है. घटना के बाद उसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद देर रात पुलिस रिम्स पहुंचकर घायल का बयान लेने के लिए प्रयास कर रही है.
जानकारी के अनुसार अमजद गद्दी हिन्दीपीढ़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह डोरंडा के कुम्हार टोली अपने रिश्तेदार के यहां गया था. वापस आने के दौरान कुछ लोग उसे मिले. जिससे वह बात करने लगा.
इसी दौरान उस पर फायरिंग कर दी गई. फायरिंग के पीछे डोरंडा थाना क्षेत्र निवासी राजू गद्दी और उसके भाई का नाम सामने आ रहा है. अमजद सोनू इमरोज हत्याकांड में हिंदपीढ़ी थाने से जेल जा चुका है. वह करीब 6 माह पूर्व ही जमानत पर बाहर निकला है.
यह भी पढ़ेंः रांचीः पिस्टल की नोक पर मेडिका हॉस्पिटल के वाइस प्रेसिडेंट से लूट, कार लेकर फरार
राजधानी में बढ़ रहे अपराध
राजधानी में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है. ऐसे में लोगों में काफी दहशत है. प्रशासन अपराध पर काबू पाने में विफल साबित हो रहा है. रांची में कांके रिंग रोड के समीप बदमाशों ने हॉस्पिटल के वाइस प्रेसिडेंट अनिल कुमार से होंडा सिटी कार छीन ली.