रांची: राजधानी के कोतवाली इलाके में मिठाई का पैसा मांगने पर एक अपराधी ने दुकानदार पर गोली चला दी. फायरिंग में दुकानदार बाल-बाल बच गया. बदमाश ने दुकानदार से मारपीट की और सीसीटीवी तोड़ डाला. बदमाश गल्ले में रखे चार हजार रुपए और सीसीटीवी का डीवीआर लेकर चला गया. दुकानदार ने रांची के कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है.
घटना के संबंध में शंकर स्वीट्स के मालिक ने बताया कि गुरुवार देर रात धर्मेंद्र यादव दुकान पर पहुंचा और दो हजार रुपए की मिठाई खरीदी. पैसा मांगने पर धर्मेंद्र ने जान से मारने की धमकी दी और वहां से चला गया. थोड़ी देर बाद धर्मेंद्र फिर पहुंचा लेकिन तब तक दुकान बंद हो चुकी थी. धर्मेंद्र ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी. गोली शटर को छेद करते हुए अंदर जा घुसी. शुक्रवार सुबह धर्मेंद्र फिर दुकान पर पहुंचा और पिस्टल निकालकर फायरिंग की.
यह भी पढ़ें: चिली से लौटी चैंपियन बेटियों का पैतृक गांव में जोरदार स्वागत, सड़क से पालकी पर बैठाकर ले गए ग्रामीण
बकाया रकम मांगा तो चला दी गोली
शंकर ने बताया कि धर्मेंद्र कई महीनों से उसे परेशान कर रहा है. आए दिन दुकान से हजारों रुपए की मिठाई ले जाता है. गुरुवार को जब शंकर ने बकाया रकम की मांग की तब धर्मेंद्र ने उस पर गोली चला दी. कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद का कहना है कि आरोपी की पहचान हो चुकी है. पुलिस धर्मेंद्र की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है. उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.