रांचीः रांची की ठाकुर गांव पुलिस को चकमा देकर शातिर अपराधी सजीबुल अंसारी ( criminal Sajibul Ansari) फरार हो गया. सजीबुल अंसारी के साथ उसके दो अन्य साथियों को ग्रामीणों की सहायता शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पुलिस की लापरवाही से सजीबुल अंसारी को भागने का मौका मिल गया. तीनों अपराधी शुक्रवार को एक फाइनेंस कर्मचारी से रुपए लूटकर भाग रहे थे, इसी दौरान ग्रामीणों ने तीनों को धर दबोचा था और पुलिस को सौंप दिया था.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में लगा विधिक जागरुकता कैंप, न्यायमूर्ति बोले-न्याय से कोई वंचित न रहे
रेड के लिए साथ ले गई थी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार सजीबुल अंसारी को लेकर ठाकुर गांव पुलिस उसके गिरोह के दूसरे साथियों के गिरफ्तारी के लिए रेड करने निकली थी. इसी दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस को जानकारी मिली थी कि इलाके में कई अपराधियों के साथ सजीबुल के संपर्क हैं जो अलग-अलग इलाकों में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं. यही वजह है कि पुलिस उसे लेकर अपराधियों की तलाश में छापेमारी करने निकली थी.
शुक्रवार को हुआ था दो साथियों के साथ गिरफ्तार
दरअसल शुक्रवार की देर शाम एक निजी कम्पनी के फाइनेंस मैनेजर उत्तम कुमार मिश्रा के साथ तीन अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उत्तम से तीनों अपराधियों ने 1.33 लाख रुपये लूट लिए थे. जब ग्रामीणों को इस लूट की वारदात की खबर मिली तब वह अपराधियों का पीछा करने लगे. इस दौरान तीनों अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर ग्रामीणों को डराने की कोशिश भी की लेकिन ग्रामीणों ने तीनों आरोपियों सजीबुल, तनवीर अंसारी और अमजद अंसारी को धर दबोचा. ग्रामीणों ने कानून को अपने हाथ में ना लेते हुए तीनों अपराधियों को पुलिस के हवाले कर दिया था.