रांचीः राजधानी रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में रांची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 200 पुड़िया से ज्यादा ब्राउन शुगर और नाइन एमएम की करीब 50 चक्र गोली बरामद की है. साथ ही मौके से पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस शख्स से गहन पूछताछ कर रही है.
हटिया डीएसपी को मिली गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाईः सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा को सूचना मिली थी कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से नशे का कारोबार के साथ-साथ अवैध हथियार की सप्लाई की जा रही है. डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने इसकी जानकारी एसएसपी और सिटी एसपी को दी थी.
एसएसपी ने टीम गठित कर एसपी को दिया था कार्रवाई का निर्देशः जिसके बाद एसएसपी ने सिटी एसपी को टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. सिटी एसपी ने एक विशेष टीम गठित की थी. इसके बाद एयरपोर्ट इलाके के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद कुमार ने छापेमारी की. जहां से 200 से ज्यादा पुड़िया ब्राउन शुगर और पिस्टल की करीब 50 गोलियां बरामद की गई हैं. साथ ही मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.
गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरूः वहीं गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के क्रम में पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है. जिसके बाद रांची पुलिस बाकी के अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया कि गिरोह में और कई अपराधी शामिल है. पुलिस निशानदेही पर छापेमारी कर रही है.