ETV Bharat / state

Crime News Ranchi: रांची पुलिस ने की एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में छापेमारी, भारी मात्रा में कारतूस और ब्राउन शुगर के साथ अपराधी गिरफ्तार

रांची में नशे के सौदागर और हथियारों के सप्लायर सक्रिय हैं. इसका खुलासा रांची पुलिस की छापेमारी में हुआ है. पुलिस ने रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में छापेमारी कर ब्राउन शुगर के साथ करीब 50 गोलियां बरामद की हैं. साथ ही मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/12-June-2023/jhrncgoliphotojhc10056_12062023181721_1206f_1686574041_501.jpg
Cartridges And Brown Sugar Recovered In Ranchi
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 9:16 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में रांची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 200 पुड़िया से ज्यादा ब्राउन शुगर और नाइन एमएम की करीब 50 चक्र गोली बरामद की है. साथ ही मौके से पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस शख्स से गहन पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-Ranchi Crime News: सरेशाम अपराधियों ने लहराया पिस्टल, गैस एजेंसी के स्टाफ से लूट लिए 46 हजार

हटिया डीएसपी को मिली गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाईः सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा को सूचना मिली थी कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से नशे का कारोबार के साथ-साथ अवैध हथियार की सप्लाई की जा रही है. डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने इसकी जानकारी एसएसपी और सिटी एसपी को दी थी.

एसएसपी ने टीम गठित कर एसपी को दिया था कार्रवाई का निर्देशः जिसके बाद एसएसपी ने सिटी एसपी को टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. सिटी एसपी ने एक विशेष टीम गठित की थी. इसके बाद एयरपोर्ट इलाके के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद कुमार ने छापेमारी की. जहां से 200 से ज्यादा पुड़िया ब्राउन शुगर और पिस्टल की करीब 50 गोलियां बरामद की गई हैं. साथ ही मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.

गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरूः वहीं गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के क्रम में पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है. जिसके बाद रांची पुलिस बाकी के अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया कि गिरोह में और कई अपराधी शामिल है. पुलिस निशानदेही पर छापेमारी कर रही है.

रांचीः राजधानी रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में रांची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 200 पुड़िया से ज्यादा ब्राउन शुगर और नाइन एमएम की करीब 50 चक्र गोली बरामद की है. साथ ही मौके से पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस शख्स से गहन पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-Ranchi Crime News: सरेशाम अपराधियों ने लहराया पिस्टल, गैस एजेंसी के स्टाफ से लूट लिए 46 हजार

हटिया डीएसपी को मिली गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाईः सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा को सूचना मिली थी कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से नशे का कारोबार के साथ-साथ अवैध हथियार की सप्लाई की जा रही है. डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने इसकी जानकारी एसएसपी और सिटी एसपी को दी थी.

एसएसपी ने टीम गठित कर एसपी को दिया था कार्रवाई का निर्देशः जिसके बाद एसएसपी ने सिटी एसपी को टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. सिटी एसपी ने एक विशेष टीम गठित की थी. इसके बाद एयरपोर्ट इलाके के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद कुमार ने छापेमारी की. जहां से 200 से ज्यादा पुड़िया ब्राउन शुगर और पिस्टल की करीब 50 गोलियां बरामद की गई हैं. साथ ही मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.

गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरूः वहीं गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के क्रम में पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है. जिसके बाद रांची पुलिस बाकी के अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया कि गिरोह में और कई अपराधी शामिल है. पुलिस निशानदेही पर छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.