रांचीः राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र से ड्रग्स केस में जिस महिला गुड़िया परवीन को गिरफ्तार किया गया है उसका पति भी शातिर अपराधी है. पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि पति-पत्नी साथ मिलकर गैरकानूनी धंधा किया करते थे. जिसमें नशीली दवाइयों का धंधा गुड़िया संभालती थी. पुलिस को अब ड्रग्स पैडलिंग रैकेट के पीछे सतीश नामक शख्स की तलाश है.
इसे भी पढ़ें- Crime News Seraikela: 540 किलो डोडा और 53 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
बड़ा नेटवर्क कर रहा कामः राजधानी रांची में नशे की दवाइयों का कारोबार जबरदस्त रूप से फल-फूल रहा है. महिलाओं के द्वारा इस कारोबार को नशे के तस्कर अंजाम दिलवा रहे हैं. इस मामले में रांची पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बीते बुधवार को एक महिला गुड़िया परवीन को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में गुड़िया ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. गुड़िया ने पुलिस को यह बताया है कि वह कई वर्षों से नशे के कारोबार में शामिल है. सतीश नाम का शख्स उसके पास नशे की खेप पहुंचाया करता था, जिसे वह अपने घर से ही बेचा करती थी. रांची पुलिस सतीश की तलाश में जुटी हुई है ताकि इस नेटवर्क का खुलासा किया जा सके.
पति है शातिर अपराधीः गिरफ्तार तस्कर गुड़िया परवीन के बारे में यह भी खुलासा हुआ है गुड़िया का पति मुस्ताक आलम भी राजधानी का कुख्यात अपराधी है. मुस्ताक पर रांची के कई थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. अरगोड़ा थाना प्रभारी ब्रजकुमार ने बताया कि गुड़िया परवीन का पति मुस्ताक फिलहाल जेल में बंद है हत्या के एक मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई थी. पुलिस के अनुसार एक तरफ गुड़िया का पति अपराध किया करता था वहीं दूसरी ओर गुड़िया परवीन नशे का कारोबार संभाल रही थी. इस नेटवर्क के बारे में कई जानकारियां हासिल हुई है जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
क्या है मामलाः रांची में डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर मिलने वाली दवाइयों का इस्तेमाल नशे के लिए धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए रांची की अरगोड़ा पुलिस ने दो दिन पूर्व एक महिला गुड़िया परवीन को गिरफ्तार किया था. गुड़िया परवीन के घर में छापेमारी के दौरान पुलिस को 250 बोतल नशीली दवाइयां और 150 बैरल नशे के इंजेक्शन मिले थे. जो नशीली दवाइयां गुड़िया के यहां से बरामद हुए थे उसे वह स्कूल-कॉलेज के साथ साथ अपराधियों को भी बेचा करती थी. इस छापेमारी में गुड़िया के यहां से 60 हजार नकद भी बरामद हुए थे.