ETV Bharat / state

विष्णु अग्रवाल पर ईडी का कस रहा शिंकजा, पुगडु जमीन डील में 17 लोगों को ईडी का समन - जमीन की डील

रांची जमीन घोटाला मामले में ईडी ने विष्णु अग्रवाल द्वारा खरीदी गई 9.30 एकड़ खासमहल जमीन की डील की भी जांच शुरू कर दी है. इस मामले में ईडी ने 17 लोगों को पूछताछ के लिए समन भेजा है. ईडी विष्णु अग्रवाल से भी 17 जुलाई को पूछताछ करने वाली है.

scam in ranchi
scam in ranchi
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 10:16 PM IST

रांची: राजधानी के चर्चित कारोबारी और न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल पर ईडी का शिंकजा लगातार कसता ही जा रहा है. चोसायर होम जमीन, आर्मी जमीन के बाद अब पुगडु में विष्णु अग्रवाल के द्वारा खरीदी गई 9.30 एकड़ खासमहल जमीन की डील को लेकर भी ईडी ने जांच शुरू कर दी है. जमीन से जुड़े 17 लोगों को ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है.

यह भी पढ़ें: जमीन घोटाला मामला: चेशायर होम रोड केस में विष्णु अग्रवाल को फिर से ईडी का समन

17 को विष्णु अग्रवाल से भी होनी है पूछताछ: रांची जमीन घोटाले की जांच में विष्णु अग्रवाल से ईडी जहां 17 जुलाई को पूछताछ करने वाली है, वहीं रांची के पुगडु में विष्णु अग्रवाल के द्वारा खरीदी गई 9.30 एकड़ खासमहल जमीन की डील से जुड़े 17 लोगों को भी ईडी ने समन कर दिया है. 19 जुलाई के बाद सभी 19 लोगों से रोजाना ईडी पूछताछ करेगी. ईडी ने जून महीने में ही पुगडु जमीन डील से जुड़े सारे दस्तावेज जिला प्रशासन से हासिल किए थे.

लीज नवीकरण के लिए आवेदन दिया, फिर बेची जमीन: ईडी ने इस मामले में आशीष कुमार गांगुली समेत 17 लोगों को समन किया है. आशीष ने 9 अगस्त 2019 को विष्णु अग्रवाल को यह जमीन बेची थी, जबकि आशीष कुमार गांगुली ने 2013 में उसी जमीन के लीज रिन्युअल के लिए तत्कालीन डीसी को आवेदन दिया था. इससे पूर्व इस जमीन की लीज 31 मार्च 2014 तक रामचंद्र मुखर्जी के नाम पर स्वीकृत है. गांगुली को यह पता था कि यह जमीन खासमहल की है, बावजूद उसने इस जमीन को विष्णु अग्रवाल को बेचा डाला था.

सीएस को ईडी ने लिखा पत्र: वहीं दूसरी तरफ जमीन घोटाले मामले की जांच कर रही ईडी ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर रांची के हेहल अंचल स्थित बजरा मौजा जमीन मामले में जल्द से जल्द केस दर्ज करने की अनुशंसा की है. ईडी ने पीएमएलए की धारा 66 (2) के तहत मुख्य सचिव को पत्र भेजकर एफआईआर करने की बात कही है.

रांची: राजधानी के चर्चित कारोबारी और न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल पर ईडी का शिंकजा लगातार कसता ही जा रहा है. चोसायर होम जमीन, आर्मी जमीन के बाद अब पुगडु में विष्णु अग्रवाल के द्वारा खरीदी गई 9.30 एकड़ खासमहल जमीन की डील को लेकर भी ईडी ने जांच शुरू कर दी है. जमीन से जुड़े 17 लोगों को ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है.

यह भी पढ़ें: जमीन घोटाला मामला: चेशायर होम रोड केस में विष्णु अग्रवाल को फिर से ईडी का समन

17 को विष्णु अग्रवाल से भी होनी है पूछताछ: रांची जमीन घोटाले की जांच में विष्णु अग्रवाल से ईडी जहां 17 जुलाई को पूछताछ करने वाली है, वहीं रांची के पुगडु में विष्णु अग्रवाल के द्वारा खरीदी गई 9.30 एकड़ खासमहल जमीन की डील से जुड़े 17 लोगों को भी ईडी ने समन कर दिया है. 19 जुलाई के बाद सभी 19 लोगों से रोजाना ईडी पूछताछ करेगी. ईडी ने जून महीने में ही पुगडु जमीन डील से जुड़े सारे दस्तावेज जिला प्रशासन से हासिल किए थे.

लीज नवीकरण के लिए आवेदन दिया, फिर बेची जमीन: ईडी ने इस मामले में आशीष कुमार गांगुली समेत 17 लोगों को समन किया है. आशीष ने 9 अगस्त 2019 को विष्णु अग्रवाल को यह जमीन बेची थी, जबकि आशीष कुमार गांगुली ने 2013 में उसी जमीन के लीज रिन्युअल के लिए तत्कालीन डीसी को आवेदन दिया था. इससे पूर्व इस जमीन की लीज 31 मार्च 2014 तक रामचंद्र मुखर्जी के नाम पर स्वीकृत है. गांगुली को यह पता था कि यह जमीन खासमहल की है, बावजूद उसने इस जमीन को विष्णु अग्रवाल को बेचा डाला था.

सीएस को ईडी ने लिखा पत्र: वहीं दूसरी तरफ जमीन घोटाले मामले की जांच कर रही ईडी ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर रांची के हेहल अंचल स्थित बजरा मौजा जमीन मामले में जल्द से जल्द केस दर्ज करने की अनुशंसा की है. ईडी ने पीएमएलए की धारा 66 (2) के तहत मुख्य सचिव को पत्र भेजकर एफआईआर करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.