रांची: राजधानी रांची के बड़े बिल्डर और जमीन कारोबारी रहे कमल भूषण के अकाउंटेंट संजय कुमार सिंह हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का रांची पुलिस भरसक प्रयास कर रही है. हालांकि कुछ धुंधले सीसीटीवी फुटेज के अलावा पुलिस के हाथ अब तक कुछ नहीं लगा है. बुधवार की शाम रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर रोड पर दिनदहाड़े अपराधियों ने संजय कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़े: कमल भूषण के अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या, पिछले साल हुई थी कमल की भी हत्या
एसआईटी कर रही जांच: संजय सिंह हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए रांची एसएसपी किशोर कौशल ने सिटी एसपी शुभांशु जैन के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है. इसमें कोतवाली डीएसपी और सुखदेव नगर थानेदार भी शामिल हैं. गुरुवार को सिटी एसपी शुभांशु जैन ने बताया कि फिलहाल संजय हत्याकांड में कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है. कुछ सूत्र मिले हैं उनके ऊपर काम किया जा रहा है. हालांकि हत्याकांड में शामिल अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है, लेकिन वह बेहद धुंधला है. मामले में पुलिस ने छह से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है
कमल भूषण के सभी हत्यारे पकड़े जाते तो शायद नहीं होती हत्या: 20 मई 2022 को सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड से ठीक पहले कमल भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कमल भूषण की हत्या की साजिश में उनका दामाद राहुल कुजुर भी शामिल था. मामले में पिछले साल कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की मदद से रांची पुलिस ने चार अपराधियों राहुल कुजूर, डब्लू कुजूर, ख्वाइश अदनान और मुनव्वर अफिक को गिरफ्तार किया था. लेकिन कमल भूषण हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी छोटू कुजूर और विशाल अब तक फरार हैं. पिछले 1 साल से रांची पुलिस ने इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए कोई प्रयास नहीं किए. बताया जा रहा है कि इन्हीं दोनों के द्वारा संजय कुमार सिंह की हत्या करवाई गई है. अगर रांची पुलिस कमल भूषण हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती तो शायद संजय अभी जिंदा होते, ऐसा संजय के परिवार वालों का भी मानना है.
दहशत में कमल के करीबी: कमल भूषण के बाद उनके अकाउंटेंट संजय कुमार की हत्या से उनके करीबी और परिवार वाले दहशत में हैं. कमल भूषण के बेटे पवन कुमार को लगातार धमकियां मिलती रहीं हैं. वहीं अब कमल भूषण के कार्यालय में काम करने वाले दूसरे कर्मचारी भी दहशत में हैं.
शव को रोहतास ले गए परिजन: वहीं दूसरी तरफ अपराधियों की गोली का शिकार हुए अकाउंटेंट्स संजय कुमार सिंह का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार संजय सिंह का अंतिम संस्कार बिहार के रोहतास जिले में स्थित पैतृक गांव में होगा.