ETV Bharat / state

रांची में डेढ़ साल का अगवा बच्चा बरामद, बच्चे की खरीद फरोख्त का रैकेट शामिल होने का अंदेशा - झारखंड न्यूज

रांची से अगवा डेढ़ साल के बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में महिला समेत करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूरा मामला अरगोड़ा थाना क्षेत्र का है. Ranchi police action on child kidnapping.

Crime Police recovered kidnapped child from Ranchi
रांची से अगवा डेढ़ साल के बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 6, 2023, 12:44 PM IST

रांचीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा मकान और पैसे देने का लालच देकर महिला को बुलाया और आरोपियों ने बच्चे का अपहरण कर लिया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डेढ़ साल के मासूम को सकुशल बरामद कर लिया है. इसके साथ एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- धोनी के नाम का झांसा देकर महिला से बच्चा छीन फरार हुए अपराधी, एक हफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ खाली

रांची पुलिस की एसआईटी टीम को बड़ी सफलता मिली है. अरगोड़ा थाना क्षेत्र से अपहृत डेढ़ साल के रुद्र को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, बच्चे का अपहरण कर बेच दिया गया था. बच्चा खरीदने वाले और बेचने वाले सहित करीब एक दर्जन महिला पुरुष को पुलिस ने हिरासत में लेकर गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस अभी इस संबंध में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.

बताया जाता है कि ये बच्चे की खरीद फरोख्त का रैकेट है. पुलिस इस रैकेट के अन्य लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, इसलिए अभी पुलिस कुछ भी नहीं बता रहे हैं. ऐसी संभावना है कि रांची एसपी इस मामले पर प्रेस वार्ता कर मीडिया से जानकारी साझा कर सकते हैं. इस संबंध में सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने बताया कि बच्चे की बरामदगी हो गई है, अभी इस मामले में छापेमारी जारी है.

क्या है मामलाः राजधानी में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लीची बागान के पास रहने वाली मधु देवी को रांची के हरमू में कुछ लोगों ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा मकान और पैसे देने का लालच देकर महिला को बुलाया था. यहां मां की गोद से ही दो लोगों ने उसके डेढ़ साल के बच्चे को छीना और फरार हो गए. रांची के अरगोड़ा थाना में बच्चे की मां द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गयी.

महिला ने पुलिस को बताया है कि उसने शोर मचाते हुए अपराधियों का पीछा भी किया, मगर दोनों तेजी से बाइक से भाग निकले. मधु देवी ने पुलिस को बताया कि 23 अक्टूबर दोपहर में वह अपनी पुत्री और डेढ़ साल के पुत्र रूद्र राज के साथ हिनू आइलेक्स के पास एक ठेले के पास मोमो खरीदकर बच्चों को खिला रही थी. इसी बीच एक बाइक पर महिला और पुरुष पहुंचे उन लोगों ने महिला से कहा कि धोनी हर गरीब को पांच हजार रुपए और एक मकान दे रहे हैं.

महिला दोनों के झांसे में आ गयी और अपने आठ वर्षीय पुत्री को ठेले के पास छोड़कर डेढ़ साल के पुत्र को लेकर वह अपराधी की बाइक में बैठ गयी. हालांकि पुरुष के साथ जो महिला थी वह वहीं पर रुक गयी. इस बीच वो व्यक्ति मधु को लेकर हरमू बिजली ऑफिस के पास पहुंचा और महिला से कहा कि अभी मीटिंग चल रहा है यहीं पर रुको. अभियुक्त ने अपनी पत्नी को लाने की बात कहकर बाइक से चला गया. कुछ देर बाद उस शख्स ने अपनी पत्नी के साथ मौके पर पहुंचा और बच्चे को एक बिस्कुट खरीद कर दिया. इस दौरान मधु कुछ दूर में खड़ी थी. बच्चे को बिस्कुट खिलाने का बहाना बनाते हुए अभियुक्त के साथ आई महिला ने उसे गोद में लिया और फिर अचानक मौका देखकर दोनों बच्चे को लेकर फरार हो गये. हालांकि महिला ने शोर मचाते हुए वहां मौजूद पीसीआर वैन को इसकी जानकारी भी दी मगर तब तक दोनों बच्चे को लेकर वहां से निकल चुके थे.

रांचीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा मकान और पैसे देने का लालच देकर महिला को बुलाया और आरोपियों ने बच्चे का अपहरण कर लिया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डेढ़ साल के मासूम को सकुशल बरामद कर लिया है. इसके साथ एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- धोनी के नाम का झांसा देकर महिला से बच्चा छीन फरार हुए अपराधी, एक हफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ खाली

रांची पुलिस की एसआईटी टीम को बड़ी सफलता मिली है. अरगोड़ा थाना क्षेत्र से अपहृत डेढ़ साल के रुद्र को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, बच्चे का अपहरण कर बेच दिया गया था. बच्चा खरीदने वाले और बेचने वाले सहित करीब एक दर्जन महिला पुरुष को पुलिस ने हिरासत में लेकर गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस अभी इस संबंध में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.

बताया जाता है कि ये बच्चे की खरीद फरोख्त का रैकेट है. पुलिस इस रैकेट के अन्य लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, इसलिए अभी पुलिस कुछ भी नहीं बता रहे हैं. ऐसी संभावना है कि रांची एसपी इस मामले पर प्रेस वार्ता कर मीडिया से जानकारी साझा कर सकते हैं. इस संबंध में सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने बताया कि बच्चे की बरामदगी हो गई है, अभी इस मामले में छापेमारी जारी है.

क्या है मामलाः राजधानी में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लीची बागान के पास रहने वाली मधु देवी को रांची के हरमू में कुछ लोगों ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा मकान और पैसे देने का लालच देकर महिला को बुलाया था. यहां मां की गोद से ही दो लोगों ने उसके डेढ़ साल के बच्चे को छीना और फरार हो गए. रांची के अरगोड़ा थाना में बच्चे की मां द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गयी.

महिला ने पुलिस को बताया है कि उसने शोर मचाते हुए अपराधियों का पीछा भी किया, मगर दोनों तेजी से बाइक से भाग निकले. मधु देवी ने पुलिस को बताया कि 23 अक्टूबर दोपहर में वह अपनी पुत्री और डेढ़ साल के पुत्र रूद्र राज के साथ हिनू आइलेक्स के पास एक ठेले के पास मोमो खरीदकर बच्चों को खिला रही थी. इसी बीच एक बाइक पर महिला और पुरुष पहुंचे उन लोगों ने महिला से कहा कि धोनी हर गरीब को पांच हजार रुपए और एक मकान दे रहे हैं.

महिला दोनों के झांसे में आ गयी और अपने आठ वर्षीय पुत्री को ठेले के पास छोड़कर डेढ़ साल के पुत्र को लेकर वह अपराधी की बाइक में बैठ गयी. हालांकि पुरुष के साथ जो महिला थी वह वहीं पर रुक गयी. इस बीच वो व्यक्ति मधु को लेकर हरमू बिजली ऑफिस के पास पहुंचा और महिला से कहा कि अभी मीटिंग चल रहा है यहीं पर रुको. अभियुक्त ने अपनी पत्नी को लाने की बात कहकर बाइक से चला गया. कुछ देर बाद उस शख्स ने अपनी पत्नी के साथ मौके पर पहुंचा और बच्चे को एक बिस्कुट खरीद कर दिया. इस दौरान मधु कुछ दूर में खड़ी थी. बच्चे को बिस्कुट खिलाने का बहाना बनाते हुए अभियुक्त के साथ आई महिला ने उसे गोद में लिया और फिर अचानक मौका देखकर दोनों बच्चे को लेकर फरार हो गये. हालांकि महिला ने शोर मचाते हुए वहां मौजूद पीसीआर वैन को इसकी जानकारी भी दी मगर तब तक दोनों बच्चे को लेकर वहां से निकल चुके थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.