ETV Bharat / state

खौफ कायम करने के लिए मारी थी गोली, अब उसी अपराधी की पुलिस ने कराई सड़क पर परेड - सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा

रांची में अपना खौफ कायम करने के लिए जिस अपराधी ने एक युवक को गोली मार कर उसे जीवन भर के लिए मानसिक रूप से अस्वस्थ बना दिया. अब उसी अपराधी की पुलिस ने हेकड़ी निकाल दी है. गिरफ्तारी के बाद कुख्यात अपराधी बिट्टू पांडेय और उसके दो साथियों को पुलिस ने हथकड़ी पहना कर सड़क पर परेड कराया. Ranchi Police parade criminals

Ranchi Police parade criminals
Ranchi Police parade criminals
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 25, 2023, 8:42 PM IST

रांची: राजधानी के पंडरा इलाके में मनीष नाम के युवक को गोली मारने वाले कुख्यात अपराधी बिट्टू पांडेय को उसके दो साथियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बिट्टू सहित तीनों अपराधियों को सड़क पर परेड करवाया ताकि लोग यह देख सके कि किसी भी अपराधी का अंजाम क्या होता है.

यह भी पढ़ें: जमीन विवाद में व्यक्ति की गोली मार कर हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर में लगाई आग

कुख्यात अपहरणकर्ता चंदन सोनार के गिरोह के अपराधी सुजीत उपाध्याय उर्फ बिट्टू पांडे को पुलिस ने उसके दो साथियों अतुल चंद्रा और विवेक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. 23 सितंबर की रात बिट्टू पांडे ने मनीष नाम के युवक के सिर में गोली मार दी थी. बिट्टू ने मनीष को सिर्फ इसलिए गोली मारी थी क्योंकि वह इलाके में अपने नाम का दहशत फैलाना चाहता था.

घायल मनीष का अभी भी रिम्स में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने कठिन ऑपरेशन कर मनीष के सिर से गोली निकाल दी, लेकिन गोली लगने के कारण मनीष मानसिक विकार का शिकार हो गया. मनीष को गोली मारने के बाद बिट्टू पांडे के छह साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन बिट्टू को नहीं पकड़ा जा सका था.

इटकी रोड से हुई गिरफ्तारी: गोलीबारी की घटना के बाद से बिट्टू फरार था. उसकी गिरफ्तारी के लिए कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. इसी बीच टीम को सूचना मिली कि बिट्टू पांडे को रांची के इटकी इलाके में देखा गया है, जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बिट्टू और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देसी कट्टा और कई कारतूस बरामद किये गये हैं. बिट्टू पांडे एक शातिर अपराधी है, वह कुख्यात अपहरणकर्ता चंदन सोनार गिरोह से जुड़ा था और अपहरण के एक मामले में जेल भी जा चुका है. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. फायरिंग में शामिल बिट्टू पांडे और उसके सभी साथियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है.

रांची: राजधानी के पंडरा इलाके में मनीष नाम के युवक को गोली मारने वाले कुख्यात अपराधी बिट्टू पांडेय को उसके दो साथियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बिट्टू सहित तीनों अपराधियों को सड़क पर परेड करवाया ताकि लोग यह देख सके कि किसी भी अपराधी का अंजाम क्या होता है.

यह भी पढ़ें: जमीन विवाद में व्यक्ति की गोली मार कर हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर में लगाई आग

कुख्यात अपहरणकर्ता चंदन सोनार के गिरोह के अपराधी सुजीत उपाध्याय उर्फ बिट्टू पांडे को पुलिस ने उसके दो साथियों अतुल चंद्रा और विवेक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. 23 सितंबर की रात बिट्टू पांडे ने मनीष नाम के युवक के सिर में गोली मार दी थी. बिट्टू ने मनीष को सिर्फ इसलिए गोली मारी थी क्योंकि वह इलाके में अपने नाम का दहशत फैलाना चाहता था.

घायल मनीष का अभी भी रिम्स में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने कठिन ऑपरेशन कर मनीष के सिर से गोली निकाल दी, लेकिन गोली लगने के कारण मनीष मानसिक विकार का शिकार हो गया. मनीष को गोली मारने के बाद बिट्टू पांडे के छह साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन बिट्टू को नहीं पकड़ा जा सका था.

इटकी रोड से हुई गिरफ्तारी: गोलीबारी की घटना के बाद से बिट्टू फरार था. उसकी गिरफ्तारी के लिए कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. इसी बीच टीम को सूचना मिली कि बिट्टू पांडे को रांची के इटकी इलाके में देखा गया है, जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बिट्टू और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देसी कट्टा और कई कारतूस बरामद किये गये हैं. बिट्टू पांडे एक शातिर अपराधी है, वह कुख्यात अपहरणकर्ता चंदन सोनार गिरोह से जुड़ा था और अपहरण के एक मामले में जेल भी जा चुका है. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. फायरिंग में शामिल बिट्टू पांडे और उसके सभी साथियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.