ETV Bharat / state

जेल से रची गई थी अकाउंटेंट संजय की हत्या की साजिश, शूटर गिरफ्तार

राजधानी में हुए संजय सिंह हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. रांची पुलिस की कार्रवाई में गोली चलाने वाले शूटर दबोच लिये गये हैं. इस हत्याकांड में कुल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Crime police disclosed Sanjay Singh murder case in Ranchi
कोलार्ज इमेज
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 11:07 AM IST

रांचीः शहर के जाने-माने बिल्डर रहे स्वर्गीय कमल भूषण के अकाउंटेंट संजय सिंह की हत्याकांड का खुलासा रांची पुलिस ने कर लिया है. हत्याकांड में शामिल भाड़े के दो शूटर सहित कुल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. संजय हत्याकांड रांची के एक पूर्व दागी जमीन कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार देर शाम रांची एसएसपी की प्रेस वार्ता होगी, जिसमें वो पूरे मामले पर जानकारी साझा करेंगे.

इसे भी पढ़ें- संजय सिंह मर्डर केस: पुलिस की एक साल की सुस्ती पड़ी भारी, हत्यारे अब भी पकड़ से दूर

राहुल कुजूर के इशारे पर हत्याः अकाउंटेंट संजय सिंह की हत्या की साजिश भी रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के अंदर से रची गई थी. बिल्डर कमल भूषण के हत्याकांड के मुख्य आरोपी राहुल कुजूर और डब्लू कुजूर ने ही भाड़े के हत्यारों से संजय सिंह की हत्या करवाई थी. हत्या और रेकी करने वाले तीनो को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. संजय सिंह की हत्या करने के लिए दोनों हत्यारों को 50 हजार रुपये एडवांस के तौर पर दिए गए थे. 7 जुलाई को जब संजय सिंह रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित अपने कार्यालय से घर लौट रहे थे तभी दोनों अपराधियों ने काली मंदिर रोड में ताबड़तोड़ फायरिंग कर संजय को मार डाला था. हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए रांची एसएसपी के द्वारा एसआईटी बनाया गया था. एसआईटी ने टेक्निकल सेल की मदद से अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

पैसे दिलावने का दे रहा था दबाबः राहुल कुजूर और कमल भूषण के बीच उस समय से दुश्मनी शुरू हो गई थी जब राहुल ने कमल भूषण की बेटी से शादी कर ली थी. दुश्मनी इतनी बड़ी थी कि राहुल ने अपने पिता और चाचा के साथ मिलकर पिछले साल मई महीने में कमल भूषण की दिनदहाड़े हत्या कर दी थी. कमल भूषण की हत्या के बाद राहुल कुजूर जेल से ही संजय सिंह पर कमल भूषण के पास बकाया पैसे के भुगतान के लिए दबाव डाल रहा था.

राहुल का पिता डब्ल्यू कुजूर पहले कमल भूषण के साथ ही काम किया करता था. लेकिन जब राहुल ने कमल भूषण की बेटी के साथ शादी कर लिया तब से दोनों परिवार एक दूसरे के दुश्मन बन गए. इसी दुश्मनी की वजह से कमल भूषण की भी हत्या की गई थी. राहुल कुजूर का दावा था कि उसके पिता के करोड़ों रुपए कमल भूषण के बेटे पवन के पास है. राहुल यह चाहता था कि संजय सिंह उसके बकाया पैसे को दिलवा दे. इस बाबत कई बार राहुल के द्वारा जेल से ही संजय सिंह को धमकी भी दिलवाई गयी थी. जब राहुल को पैसे नहीं मिले तब उसने संजय सिंह की हत्या सिर्फ इसलिए करवा दी ताकि कमल भूषण के परिवार में दहशत फैले और उसके पैसे उसे मिल जाए.

रांचीः शहर के जाने-माने बिल्डर रहे स्वर्गीय कमल भूषण के अकाउंटेंट संजय सिंह की हत्याकांड का खुलासा रांची पुलिस ने कर लिया है. हत्याकांड में शामिल भाड़े के दो शूटर सहित कुल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. संजय हत्याकांड रांची के एक पूर्व दागी जमीन कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार देर शाम रांची एसएसपी की प्रेस वार्ता होगी, जिसमें वो पूरे मामले पर जानकारी साझा करेंगे.

इसे भी पढ़ें- संजय सिंह मर्डर केस: पुलिस की एक साल की सुस्ती पड़ी भारी, हत्यारे अब भी पकड़ से दूर

राहुल कुजूर के इशारे पर हत्याः अकाउंटेंट संजय सिंह की हत्या की साजिश भी रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के अंदर से रची गई थी. बिल्डर कमल भूषण के हत्याकांड के मुख्य आरोपी राहुल कुजूर और डब्लू कुजूर ने ही भाड़े के हत्यारों से संजय सिंह की हत्या करवाई थी. हत्या और रेकी करने वाले तीनो को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. संजय सिंह की हत्या करने के लिए दोनों हत्यारों को 50 हजार रुपये एडवांस के तौर पर दिए गए थे. 7 जुलाई को जब संजय सिंह रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित अपने कार्यालय से घर लौट रहे थे तभी दोनों अपराधियों ने काली मंदिर रोड में ताबड़तोड़ फायरिंग कर संजय को मार डाला था. हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए रांची एसएसपी के द्वारा एसआईटी बनाया गया था. एसआईटी ने टेक्निकल सेल की मदद से अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

पैसे दिलावने का दे रहा था दबाबः राहुल कुजूर और कमल भूषण के बीच उस समय से दुश्मनी शुरू हो गई थी जब राहुल ने कमल भूषण की बेटी से शादी कर ली थी. दुश्मनी इतनी बड़ी थी कि राहुल ने अपने पिता और चाचा के साथ मिलकर पिछले साल मई महीने में कमल भूषण की दिनदहाड़े हत्या कर दी थी. कमल भूषण की हत्या के बाद राहुल कुजूर जेल से ही संजय सिंह पर कमल भूषण के पास बकाया पैसे के भुगतान के लिए दबाव डाल रहा था.

राहुल का पिता डब्ल्यू कुजूर पहले कमल भूषण के साथ ही काम किया करता था. लेकिन जब राहुल ने कमल भूषण की बेटी के साथ शादी कर लिया तब से दोनों परिवार एक दूसरे के दुश्मन बन गए. इसी दुश्मनी की वजह से कमल भूषण की भी हत्या की गई थी. राहुल कुजूर का दावा था कि उसके पिता के करोड़ों रुपए कमल भूषण के बेटे पवन के पास है. राहुल यह चाहता था कि संजय सिंह उसके बकाया पैसे को दिलवा दे. इस बाबत कई बार राहुल के द्वारा जेल से ही संजय सिंह को धमकी भी दिलवाई गयी थी. जब राहुल को पैसे नहीं मिले तब उसने संजय सिंह की हत्या सिर्फ इसलिए करवा दी ताकि कमल भूषण के परिवार में दहशत फैले और उसके पैसे उसे मिल जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.