ETV Bharat / state

जल जीवन मिशन के दफ्तर पर हमला मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी सहित आठ गिरफ्तार - attack in ranchi

रांची के लापुंग क्षेत्र में जल जीवन मिशन के दफ्तर पर हमला मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं, जिन्हें निरुद्ध किया गया है. Attack on office of Jal Jeevan Mission in Ranchi

Attack on office of Jal Jeevan Mission
lapung police station
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 11, 2023, 11:02 PM IST

रांची: राजधानी में जल जीवन मिशन के कार्यालय पर हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आठ लोगों में से तीन को निरुद्ध किया गया है, क्योंकि तीनों नाबालिग थे. मामले के मुख्य आरोपी अंकित सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अंकित सिंह पहले उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से भी जुड़ा रहा है.

यह भी पढ़ें: जल जीवन मिशन के दफ्तर पर हमला, रांची के लापुंग में पीएलएफआई नक्सलियों का उत्पात

क्या है पूरा मामला: 8 अक्टूबर को लापुंग थाना क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत जल मीनार बना रही कंपनी के मजदूरों पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया था और कार्यालय में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.

स्पेशल टीम ने किया गिरफ्तार: घटना के बाद एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर बेड़ो डीएसपी और थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके जरिए आरोपी अंकित सिंह, मनीष साहू, संतोष साहू, नमरदीप और छोटू साहू को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद की गई है.

साइट मैनेजर ने दर्ज करवाया था मामला: हमले के बाद जल मीनार बनाने वाली कंपनी के साइट मैनेजर अक्षय कुमार ने मामला दर्ज कराया था. जिसमें अंकित सिंह समेत 20 से 25 अज्ञात लोगों पर मजदूरों के साथ मारपीट करने और उनका सामान लूटने का आरोप लगाया गया है. इसके बाद पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की गई है.

रांची: राजधानी में जल जीवन मिशन के कार्यालय पर हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आठ लोगों में से तीन को निरुद्ध किया गया है, क्योंकि तीनों नाबालिग थे. मामले के मुख्य आरोपी अंकित सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अंकित सिंह पहले उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से भी जुड़ा रहा है.

यह भी पढ़ें: जल जीवन मिशन के दफ्तर पर हमला, रांची के लापुंग में पीएलएफआई नक्सलियों का उत्पात

क्या है पूरा मामला: 8 अक्टूबर को लापुंग थाना क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत जल मीनार बना रही कंपनी के मजदूरों पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया था और कार्यालय में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.

स्पेशल टीम ने किया गिरफ्तार: घटना के बाद एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर बेड़ो डीएसपी और थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके जरिए आरोपी अंकित सिंह, मनीष साहू, संतोष साहू, नमरदीप और छोटू साहू को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद की गई है.

साइट मैनेजर ने दर्ज करवाया था मामला: हमले के बाद जल मीनार बनाने वाली कंपनी के साइट मैनेजर अक्षय कुमार ने मामला दर्ज कराया था. जिसमें अंकित सिंह समेत 20 से 25 अज्ञात लोगों पर मजदूरों के साथ मारपीट करने और उनका सामान लूटने का आरोप लगाया गया है. इसके बाद पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.