ETV Bharat / state

सावधान! युवाओं को निशाना बना रहे सेना में भर्ती कराने वाले फ्रॉड, पुलिस ने एक को दबोचा

साइबर अपराधी तो लोगों के साथ धोखाधड़ी को कर रही है. अब सेना में नौकारी दिलाने का लालच देकर मोटी रकम ठग वसूल रहे हैं. ऐसे ही एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Army recruitment fraudsters
सेना में नौकारी दिलाने का लालच देकर मोटी रकम की ठगी
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 8:38 AM IST

रांची: आर्मी इंटलीजेंस और नामकुम पुलिस ने सेना में भर्ती के नाम पर वसूली करने वाले एक आरोपी को दबोच लिया है. उसके पास से पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में मार्कशीट, मेडिकल कार्ड, गोपनीय दस्तावेज समेत अन्य प्रमाम पत्र बरामद किए है. पुलिस की टीम इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Crime News Dumka: शिकंजे में फर्जी डीटीओ, साथियों के साथ मिलकर चेकिंग के नाम पर करता था ठगी

प्रशिक्षु आइपीएस ने क्या कहा: मामले की जानकारी देते हुए प्रशिक्षु आइपीएस रित्विक श्रीवास्ताव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी प्रत्येक अभ्यार्थी से बहाली के नाम पर 50 हजार रुपये लिया करते थे. उन्होंने बताया कि आर्मी इंटलीजेंस की टीम ने सेना अस्पताल परिसर से दो युवक को पकड़ा है. जिसने अपना नाम नकुल कुमार चौधरी और राजदेव महथा बताया.

पूछताछ के दौरान दोनों ने टीम को यह जानकारी दी कि वे अपने रिश्तेदार की सेना में भर्ती कराने से पहले मेडिकल के लिए पहुंचे हैं. दोनों के पास से सेना भर्ती के दस्तावेज और मोबाइल से भर्ती कराने संबंधित डाटा भी बरामद किए गए है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्हें एक अन्य युवक ने 50 हजार रुपये सेना में भर्ती के नाम पर मांगे थे.

पुलिस ने बरामद किए मार्कशीट: इसके बाद पुलिस की टीम ने रातू रोड स्थित आरोपी के घर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस की टीम ने दर्जनों अभ्यर्थियों के मार्कशीट समेत अन्य चीजें बरामद की है. प्रशिक्षु आइपीएस ने बताया कि आर्मी इंटेलीजेंस से मिले इनपुट पर संभावना जतायी जा रही है कि मामले में सेना के भी लोग शामिल हो सकते है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इन राज्यों के लोगों से हुई ठगी: इससे पूर्व जून 2021 में भी नामकुम पुलिस ने मामला दर्ज कर लगभग आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इन लोगों ने सेना में फर्जी भर्ती कराने के नाम पर राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर सहित पंजाब और कई जगहों के युवकों से पैसे ठगे. बार बार नौकरी ज्वाइन कराने का समय दिए जाने के बाद भी ज्वाइनिंग लेटर नहीं देने पर इन युवकों ने नामकुम पुलिस और आर्मी इंटेलीजेंस को सूचना दी थी. पंकज सिंह, संदीप संधू, शौकत अली सहित कई लोगों ने सेना में भर्ती कराने के नाम पर पैसे लेकर उनकी भर्ती नहीं करायी गयी. मामले में नामकुम पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

रांची: आर्मी इंटलीजेंस और नामकुम पुलिस ने सेना में भर्ती के नाम पर वसूली करने वाले एक आरोपी को दबोच लिया है. उसके पास से पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में मार्कशीट, मेडिकल कार्ड, गोपनीय दस्तावेज समेत अन्य प्रमाम पत्र बरामद किए है. पुलिस की टीम इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Crime News Dumka: शिकंजे में फर्जी डीटीओ, साथियों के साथ मिलकर चेकिंग के नाम पर करता था ठगी

प्रशिक्षु आइपीएस ने क्या कहा: मामले की जानकारी देते हुए प्रशिक्षु आइपीएस रित्विक श्रीवास्ताव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी प्रत्येक अभ्यार्थी से बहाली के नाम पर 50 हजार रुपये लिया करते थे. उन्होंने बताया कि आर्मी इंटलीजेंस की टीम ने सेना अस्पताल परिसर से दो युवक को पकड़ा है. जिसने अपना नाम नकुल कुमार चौधरी और राजदेव महथा बताया.

पूछताछ के दौरान दोनों ने टीम को यह जानकारी दी कि वे अपने रिश्तेदार की सेना में भर्ती कराने से पहले मेडिकल के लिए पहुंचे हैं. दोनों के पास से सेना भर्ती के दस्तावेज और मोबाइल से भर्ती कराने संबंधित डाटा भी बरामद किए गए है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्हें एक अन्य युवक ने 50 हजार रुपये सेना में भर्ती के नाम पर मांगे थे.

पुलिस ने बरामद किए मार्कशीट: इसके बाद पुलिस की टीम ने रातू रोड स्थित आरोपी के घर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस की टीम ने दर्जनों अभ्यर्थियों के मार्कशीट समेत अन्य चीजें बरामद की है. प्रशिक्षु आइपीएस ने बताया कि आर्मी इंटेलीजेंस से मिले इनपुट पर संभावना जतायी जा रही है कि मामले में सेना के भी लोग शामिल हो सकते है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इन राज्यों के लोगों से हुई ठगी: इससे पूर्व जून 2021 में भी नामकुम पुलिस ने मामला दर्ज कर लगभग आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इन लोगों ने सेना में फर्जी भर्ती कराने के नाम पर राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर सहित पंजाब और कई जगहों के युवकों से पैसे ठगे. बार बार नौकरी ज्वाइन कराने का समय दिए जाने के बाद भी ज्वाइनिंग लेटर नहीं देने पर इन युवकों ने नामकुम पुलिस और आर्मी इंटेलीजेंस को सूचना दी थी. पंकज सिंह, संदीप संधू, शौकत अली सहित कई लोगों ने सेना में भर्ती कराने के नाम पर पैसे लेकर उनकी भर्ती नहीं करायी गयी. मामले में नामकुम पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.