ETV Bharat / state

रांची पुलिस ने 14 लुटेरों को किया गिरफ्तार, पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे थे अपराधी

रांची पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं इनके पांच मददगारों को भी गिरफ्तार किया गया है. साथ ही हथियार लेकर घुम रहे और भी तीन अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने सभी 14 अपराधियों को जेल भेज दिया है.

police arrested 14 snatchers in ranchi
police arrested 14 snatchers in ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 28, 2023, 8:26 PM IST

कौशल किशोर, एसएसपी, रांची

रांची: राजधानी में स्नैचिंग और लूट का आतंक इन दिनों कुछ ज्याद ही बढ़ गया है. इसे लेकर रांची पुलिस भी सकते में है. इसी फेहरिस्त में एक लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन स्नैचर्स के पास से विदेशी पिस्टल भी बरामद हुआ है. सोने के गहने और मोबाइल इन लुटेरों के निशाने पर रहते थे. पुलिस ने ना सिर्फ 09 अपराधी बल्कि इनके 05 मददगारों को भी गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: रांची में दिनदहाड़े दो लाख की छिनतई, यूनिफॉर्म हाउस का कर्मचारी बना शिकार, सीसीटीवी में दिखा दुस्साहस

रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक साथ 14 स्नैचरो को दबोच कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो विदेशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, छिनतई का आठ मोबाईल समेत कई सामान बरामद हुआ है. इस मामले में जानकारी देते हुए रांची एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र में एक पांच हजार रुपये और मोबाइल की छिनतई का मामला सामने आया था. इस मामले में जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कोकर क्षेत्र में कुछ अपराधी पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

पुलिस ने 14 अपराधियों को किया गिरफ्तार: उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में छह अपराधियों को चोरी की मोटर साइकिल और लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में अपराधियों के निशानदेही पर पांच बाइक और दो स्कूटी बरामद किया गया. बाद में अपराधियों से चोरी की बाइक और मोबाईल खरीदने वाले 05 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही PHED पहाड़ के पास से सूचना मिली कि कुछ अपराधी हथियार लेकर घूम रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई. इस छापेमारी में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. अपराधियों के पास से लोडेड पिस्टल और देशी कट्टा बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में अंबर कुमार, नीरज कुमार, सन्नी कुमार, शंकर राम, साहिल सिंह, सौरभ कुमार, सब्बीर कुरैशी, शादाब कुरैशी, रोहित कुमार, अमित कुमार, मनीष कुमार, राजा वर्मा, सन्नी कुमार और सूरज गुप्ता शामिल हैं.

कौशल किशोर, एसएसपी, रांची

रांची: राजधानी में स्नैचिंग और लूट का आतंक इन दिनों कुछ ज्याद ही बढ़ गया है. इसे लेकर रांची पुलिस भी सकते में है. इसी फेहरिस्त में एक लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन स्नैचर्स के पास से विदेशी पिस्टल भी बरामद हुआ है. सोने के गहने और मोबाइल इन लुटेरों के निशाने पर रहते थे. पुलिस ने ना सिर्फ 09 अपराधी बल्कि इनके 05 मददगारों को भी गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: रांची में दिनदहाड़े दो लाख की छिनतई, यूनिफॉर्म हाउस का कर्मचारी बना शिकार, सीसीटीवी में दिखा दुस्साहस

रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक साथ 14 स्नैचरो को दबोच कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो विदेशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, छिनतई का आठ मोबाईल समेत कई सामान बरामद हुआ है. इस मामले में जानकारी देते हुए रांची एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र में एक पांच हजार रुपये और मोबाइल की छिनतई का मामला सामने आया था. इस मामले में जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कोकर क्षेत्र में कुछ अपराधी पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

पुलिस ने 14 अपराधियों को किया गिरफ्तार: उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में छह अपराधियों को चोरी की मोटर साइकिल और लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में अपराधियों के निशानदेही पर पांच बाइक और दो स्कूटी बरामद किया गया. बाद में अपराधियों से चोरी की बाइक और मोबाईल खरीदने वाले 05 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही PHED पहाड़ के पास से सूचना मिली कि कुछ अपराधी हथियार लेकर घूम रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई. इस छापेमारी में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. अपराधियों के पास से लोडेड पिस्टल और देशी कट्टा बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में अंबर कुमार, नीरज कुमार, सन्नी कुमार, शंकर राम, साहिल सिंह, सौरभ कुमार, सब्बीर कुरैशी, शादाब कुरैशी, रोहित कुमार, अमित कुमार, मनीष कुमार, राजा वर्मा, सन्नी कुमार और सूरज गुप्ता शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.