रांचीः जिला में मांडर थाना क्षेत्र के सोसई आश्रम के समीप एक युवक की लोहे के भारी हथियार से कूच कर नृशंस हत्या कर दी गई है. युवक की पहचान चान्हो थाना के तरंगा खिजुरटोली गांव निवासी 30 वर्षीय कृष्णा पाहन उर्फ बबलू के रूप में की गई है. परिजनों ने शुक्रवार की सुबह लहूलुहान हालत में उसके शव को देखकर पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
ये भी पढे़ं-कमल भूषण के अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या, पिछले साल हुई थी कमल की भी हत्या
फूफा-फूफी के घर पर रहकर खेती-बारी करता था युवकः बताया जाता है कि कृष्णा अपने फूफा-फूफी के यहां रहता था. वह फूफा के घर में रहकर खेती-बारी का काम संभालता था. फूफा-फूफी की सिर्फ एक पुत्री थी. जिसकी शादी होने के बाद कृष्णा अपने फूफा के यहां रहता था. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात फूफी उसे खाना खिलाने के बाद दूसरे कमरे में अपने नाती के साथ सोने चली गई थी. शुक्रवार की सुबह गोबर फेंकने के बाद जब उसे उठाने गई तो कृष्णा को मृत पाया. इसके बाद उसने परिवार के अन्य सदस्यों और ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी.
पुलिस ने संदेह के आधार पर फूफा को हिरासत में लियाः वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने संदेह के आधार पर फूफा को हिरासत में लेकर उससे थाना लाकर पूछताछ कर रही है. हत्याकांड के संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने कहा कि मामले में मृतक के फूफा सुरजा मुंडा से थाने में पूछताछ की जा रही है. वहीं शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर शव का अंतिम संस्कार पैतृक गांव खिजुरटोली तरंगा चोरेया चान्हो गांव में किया जाएगा.