ETV Bharat / state

रांची में हत्याः चाचा-भतीजे की लड़ाई में गयी महिला की जान, जानिए क्या है मामला - झारखंड न्यूज

रांची में हत्या हुई है. रातू थाना क्षेत्र में देवर और भतीजे ने आपसी विवाद में महिला की जान ले ली. इस घटना के बाद से दोनों फरार हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. Murder of woman in Ranchi.

Crime Murder in Ranchi Brother in law and nephew killed woman in mutual dispute
रांची में आपसी विवाद में देवर और भतीजे ने महिला की जान ली
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 11, 2023, 1:15 PM IST

रांचीः जिला के बेड़ो में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां आपसी विवाद में देवर और भतीजा ने मिलकर महिला की हत्या कर दी. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. फिलहाल दोनों आरोपी मौके से फरार हैं.

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में हत्याः पिता ने बेटी से कहा- मम्मी बाहर घूमने गयी है, और फिर...

राजधानी से सटे रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी बाड़ीटोला में आपसी विवाद में देवर टुन्गु उरांव और भतीजा पंकज उरांव ने लकड़ी की बेंत और लात-घूंसे मार-मारकर अपनी चाची बिरसी उरांव (65 वर्ष, पति बिदई उरांव) की जान ले ली. जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात 11 बजे भतीजा पंकज उरांव ने शराब के नशे में अपनी चाची बिरसी उरांव के घर सामने आकर गाली-गलौज कर संतोष उरांव को जान से मारने की धमकी दे रहा था तभी संतोष उरांव घर से बाहर निकलकर हल्ला करने से मना करने लगा.

इसी बीच संतोष की मां बिरसी उरांव भी बाहर निकली तब पंकज के परिवार के टुन्गू उरांव, पैलूस उरांव, धनिया देवी वहां आकर संतोष के साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद पंकज उरांव अपने साथ लायी लकड़ी की बेंत से संतोष को मारने के लिए वार किया. पुत्र संतोष को बचाने लिए बिरसी उरांव बीच में आ गयी. जोरदार वार से बिरसी के सिर पर चोट लगी और खून बहने लगा, इससे घबराकर सभी हमलावर वहां से भाग निकले.

इसके बाद परिजनों द्वारा बिरसी उरांव को इलाज के लिये रिम्स लाया गया, जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से आरोपी पंकज, टुन्गु उरांव, धनिया देवी, पैलूस उरांव फरार हो गये हैं. वहीं घटना की रातू थाना प्रभारी सपन कुमार महथा मामले की छानबीन कर रहे हैं. थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया है कि आरोपियो की धरपकड़ के लिये छापामारी की जा रही है, जल्द ही वो कानून की गिरफ्त में होंगे.

रांचीः जिला के बेड़ो में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां आपसी विवाद में देवर और भतीजा ने मिलकर महिला की हत्या कर दी. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. फिलहाल दोनों आरोपी मौके से फरार हैं.

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में हत्याः पिता ने बेटी से कहा- मम्मी बाहर घूमने गयी है, और फिर...

राजधानी से सटे रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी बाड़ीटोला में आपसी विवाद में देवर टुन्गु उरांव और भतीजा पंकज उरांव ने लकड़ी की बेंत और लात-घूंसे मार-मारकर अपनी चाची बिरसी उरांव (65 वर्ष, पति बिदई उरांव) की जान ले ली. जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात 11 बजे भतीजा पंकज उरांव ने शराब के नशे में अपनी चाची बिरसी उरांव के घर सामने आकर गाली-गलौज कर संतोष उरांव को जान से मारने की धमकी दे रहा था तभी संतोष उरांव घर से बाहर निकलकर हल्ला करने से मना करने लगा.

इसी बीच संतोष की मां बिरसी उरांव भी बाहर निकली तब पंकज के परिवार के टुन्गू उरांव, पैलूस उरांव, धनिया देवी वहां आकर संतोष के साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद पंकज उरांव अपने साथ लायी लकड़ी की बेंत से संतोष को मारने के लिए वार किया. पुत्र संतोष को बचाने लिए बिरसी उरांव बीच में आ गयी. जोरदार वार से बिरसी के सिर पर चोट लगी और खून बहने लगा, इससे घबराकर सभी हमलावर वहां से भाग निकले.

इसके बाद परिजनों द्वारा बिरसी उरांव को इलाज के लिये रिम्स लाया गया, जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से आरोपी पंकज, टुन्गु उरांव, धनिया देवी, पैलूस उरांव फरार हो गये हैं. वहीं घटना की रातू थाना प्रभारी सपन कुमार महथा मामले की छानबीन कर रहे हैं. थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया है कि आरोपियो की धरपकड़ के लिये छापामारी की जा रही है, जल्द ही वो कानून की गिरफ्त में होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.