रांचीः राजधानी में तुपुदाना के बसार गढ़ में एक अपार्टमेंट गार्ड की हत्या हो गयी. बड़ी ही बेरहमी से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार भी कर लिया है, लेकिन हत्या की वजह बेहद चौंकाने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें- Murder In Ranchi: मांडर में युवक की हत्या, शक के आधार पर हिरासत में फूफा
बेरहमी से किया कत्लः तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बसारगढ़ में रहने वाले गार्ड विद्यानंद शर्मा की गला काटकर हत्या कर दी गई है. हत्या की वारदात को अपार्टमेंट के बेसमेंट में अंजाम दिया गया. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी ऑटो ड्राइवर संजय मिश्रा को गिरफ्तार भी कर लिया है. पूछताछ में संजय ने पुलिस को यह बताया है कि विद्यानंद शर्मा को नशा करने के दौरान उसी ने मार डाला. हत्या के पीछे दो वजह बताई है, पहली वजह विद्यानंद शर्मा के द्वारा फेनुस का दूध गिरा देना और दूसरी वजह ऑटो पार्क करने पर झगड़ा करना. विद्यानंद शर्मा और संजय मिश्रा शनिवार की रात अपार्टमेंट के बेसमेंट में बैठकर नशा कर रहे थे. इसी दौरान दोनों के बीच पुरानी बातों को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. मामला इतना बढ़ा कि संजय ने बेसमेंट में ही पड़े भुजाली से विद्यानंद शर्मा के गले में ताबड़तोड़ वार कर दिए. संजय के वार इतने घातक थे कि मौके पर ही विद्यानंद शर्मा की मौत हो गई.
वारदात को अंजाम देकर संजय फरारः विद्यानंद की चीख-पुकार सुनकर जब अपार्टमेंट के कुछ लोग बेसमेंट में आए तो उन्होंने देखा कि विद्यानंद शर्मा खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ है. वहीं उसके पास ही संजय मिश्रा हाथ में भुजाली लेकर खड़ा है. लोगों को देखकर वह भाग खड़ा हुआ जिसके बाद अपार्टमेंट में रहने वाले कुछ लोगों ने तुपुदाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलते ही हटिया डीएसपी तुपुदाना ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश के दौरान ही उन्हें जानकारी मिली की संजय ने ही हत्या को अंजाम दिया है. जिसके बाद लगभग दो घंटे बाद ही आरोपी संजय मिश्रा को दबोचा लिया गया.
साथ में करते थे नशाः विद्यानंद शर्मा की शादी नहीं हुई थी वह अकेले ही रहा करता था, जबकि उसके परिवार के लोग तुपुदाना में ही रहते है. हटिया डीएसपी राजा मिश्रा ने बताया कि नशे के दौरान पुरानी बातों को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद संजय मिश्रा ने विद्यानंद शर्मा की हत्या कर दी. मामले में तुपुदाना पुलिस की तरफ से हुई कार्रवाई में हत्या का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है.