रांची: एक करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को झारखंड सीआईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में जितेंद्र कुमार और हर्षवर्धन चौबे शामिल है. गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधी बिहार के रहने वाले हैं. दरअसल, सीआईडी को जानकारी मिली थी कि दो अलग-अलग मामलों में दोनों साइबर अपराधियों ने मिलकर एक करोड़ से अधिक साइबर ठगी की है. दोनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद सीआईडी की टीम पूछताछ में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-पोस्ट ऑफिस में कई लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी, कर्मचारी और एजेंट पर आरोप
बिहार पुलिस की मदद से पकड़े गए दोनों शातिर साइबर अपराधीः गृह मंत्रालय, आर्थिक इकाई और बिहार पुलिस की मदद से सीआईडी ने दोनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सीआईडी के अनुसार दोनों साइबर अपराधी टेलीग्राम पर इंटरनेशनल नंबर के माध्यम से लोगों से संपर्क करते थे और यूट्यूब पर वीडियो लाइक करके पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे. साथ ही इंटरनेट पर लिंक के माध्यम से भी लोगों से साइबर फ्रॉड करते थे. सीआईडी को दोनों साइबर अपराधियों से पूछताछ में अन्य कई अहम जानकारी मिली है.
एक करोड़ रुपए से अधिक की ठगी का है मामलाः सीआईडी से मिली जानकारी के अनुसार दोनों साइबर अपराधियों कुल एक करोड़, 4 लाख रुपए से अधिक की ठगी की है. झारखंड सीआईडी की टीम ने दोनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. बताते चलें कि विगत कई महीनों से सीआईडी की टीम साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी भी की गई है.