रांचीः झारखंड के गिरिडीह जिले में 8 जुलाई को पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में घायल दुर्गा महतो की इलाज के दौरान मौत हो गई. घायल दुर्गा को इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
इसे भी पढ़ें- Encounter in Giridih: मुठभेड़ में घायल युवक धनबाद का दुर्गा महतो, होश में आने के बाद पुलिस करेगी पूछताछ
एनकाउंटर में लगी थी गोलीः 8 जुलाई की रात गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोलीमारण में हुई मुठभेड़ में घायल युवक दुर्गा महतो की रांची में इलाज के दौरान मौत हो गई. मुठभेड़ में घायल होने के बाद पुलिस के द्वारा दुर्गा को रांची के रिम्स में बेहतर इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. लेकिन तीन दिन तक जीवन से संघर्ष के बाद आखिरकार मंगलवार को दुर्गा की मौत हो गई. दुर्गा महतो धनबाद जिले के बरवड्डा थाना इलाके अंतर्गत तिलैया पंचायत के धर्मपुर का रहने वाला था. मुठभेड़ के बाद यह बात सामने आई थी कि दुर्गा पेशे से ड्राइवर था.
मुठभेड़ का मामला उलझाः दुर्गा महतो की मौत के बाद पुलिस के साथ हुई इस पूरे मुठभेड़ की गुत्थी ही उलझ गई है. क्योंकि अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि दुर्गा महतो पेशे से ड्राइवर था और वह कार लेकर कुछ लोगों के साथ बाहर निकला था. ऐसे में पुलिस के लिए अब यह पता करना काफी मुश्किल भरा काम है लेकिन किन लोगों के साथ दुर्गा गिरिडीह गया था, वे लोग नक्सली थे या फिर अपराधी. वहीं दुर्गा भी अपराधी था या कोई उससे भाड़े पर कार लेकर कोई गया था. दुर्गा के मौत के बाद ये सारे सवाल उलझ गए हैं.
क्या है पूरा मामलाः 8 जुलाई की रात को गिरिडीह पीरटांड़ प्रखंड के हरलाडीह थाना क्षेत्र में एक कार में कुछ संदिग्ध लोग सवार थे. पुलिस को यह सूचना मिली की कार में अपराधी हैं जो किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद गिरिडीह पुलिस के द्वारा कार की खोज शुरू कर दी गई. पुलिस के मुताबिक इसी सूचना पर उक्त वाहन को रोकने का प्रयास हरलाडीह ओपी पुलिस ने किया लेकिन कार सवार पुलिस को चकमा देकर भगाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान कार को रोकने का प्रयास पीरटांड़ पुलिस ने भी किया लेकिन यहां बैरियर को धक्का मारते हुए वाहन मुफ्फसिल इलाके में प्रवेश कर गई. भागते भागते कार सवार ओपेनकास्ट रोड तक पहुंच गई जहां पहले से पुलिस ने घेराबंदी कर रखी थी. पुलिस को देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. जिसमें दुर्गा महतो को गोली लगी जबकि बाकी अपराधी मौके से फरार हो गए.