रांची: सदर थाना क्षेत्र के कोकर चूना भट्ठा निवासी नवीन सिंह से दरवाजा-खिड़की लगाने के एवज में करीब तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई है. पैसा वापस मांगने पर उन्हें धमकी दी जा रही है. इस संबंध में नवीन ने सानू गाड़ोदिया नामक शख्स के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नवीन ने पुलिस को बताया कि उनका कोकर में घर बन रहा था. मार्च 2022 को सानू उनके निर्माणाधीन मकान में आया और खिड़की-दरवाजा लगाने का ठेका देने की बात कही. कुल 5 लाख, 77 हजार रुपए में खिड़की-दरवाजा लगाने का रेट तय हुआ था.
लगभग तीन लाख रुपए की ठगीः नवीन का कहना है कि कुल तय राशि में से आरोपी ने उनसे 2.80 लाख रुपए एडवांस के तौर पर मांग लिया. राशि लेने के बाद उसने न तो काम किया और न ही पैसे लौटाए. दबाव बनाने के बाद आरोपी ने पैसा देने से इनकार कर दिया. इसके बाद वह सीधे सदर थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया. वहीं पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
मोबाइल चोरी करते पकड़ा गया नाबालिग, पुलिस ने भेजा रिमांड होम: वहीं दूसरी तरफ धुर्वा थाना की पुलिस ने मोबाइल चोरी करते हुए एक नाबालिग को पकड़कर मंगलवार को बाल सुधार गृह भेज दिया है. नाबालिग कटिहार का रहने वाला है. बताया जाता है कि नाबालिग मंगलवार की सुबह धुर्वा शालीमार बाजार के पास एक युवक के पॉकेट से मोबाइल निकाल रहा था. इसी दौरान युवक ने उसे पकड़ लिया और धुर्वा पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में आरोपी नाबालिग ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.