ETV Bharat / state

सावधान! रांची में तांत्रिक बनकर बुजुर्ग महिला से ठग लिए लाखों के गहने, कहा-बेटे पर आने वाली है आफत

रांची में ठग गिरोह सक्रिय हैं. नये नये हथकंडे अपना कर ये लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. दो ठग तांत्रिक बनकर एक बुजुर्ग महिला से तीन लाख के गहने ऐंठ लिये. ये पूरा मामला बरियातू थाना क्षेत्र का है.

Ranchi Crime News
राजधानी में ठग सक्रिय हो गए है
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 8:28 AM IST

रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास एक मंदिर में पूजा करने आए एक बुजुर्ग महिला से दो ठगों ने तांत्रिक बनकर तीन लाख से ज्यादा के गहने ठग लिए. घटना रविवार (16 जुलाई) की है. मामले को लेकर बुजुर्ग महिला प्रमिला देवी ने बरियातू थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ प्राथमिकी करवाई है.

ये भी पढ़ें: जामताड़ा: साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस का छापामार अभियान, शिकंजे में 6 साइबर अपराधी

क्या है पूरा मामला: बरियातू थाना क्षेत्र के अंकित अपार्टमेंट में रहने वाली बुजुर्ग महिला प्रतिमा देवी से दो ठगों ने बेटे की जान पर खतरा बताकर सोने के जेवरात लेकर ठग रफूचक्कर हो गये. घटना को लेकर बुजुर्ग महिला ने बरियातू थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी करायी है.

बेटे का होने वाला है एक्सीडेंट: बुजुर्ग महिला के अनुसार वह रविवार को मंदिर में पूजा करने जा रही थी. इस दौरान उन्हें एक व्यक्ति मिला और वह उन्हें देखते ही यह बताने लगा कि महिला के कितने बाल-बच्चे हैं. इसी बीच उस व्यक्ति ने महिला को यह भी कहा कि आपके बेटे का एक्सीडेंट होने वाला है. आपके बेटे पर संकट आने वाला है. यह सुनकर महिला परेशान हो गयी. इसके बाद वहां से जाने लगी. लेकिन इसी बीच वहां एक और युवक आ पहुंचा और महिला से कहने लगा कि ये जो बोलते है वे सही होता है. बाबा हरिद्वार से आये हैं.

ऐसे बनाया महिला को बेवकूफ: इसके बाद दोनों ने मिलकर महिला को अपने झांसे में लेकर कहा कि आप अपने सभी गहने खोल कर एक झोली में रख लें. जिसके बाद वह एक मंत्र पढेंगे इससे आपके बेटे पर आया संकट कट जाएगा. इसके बाद दोनो ठगों ने महिला से पूरे गहने एक झोला में डलवाया और महिला को आंख बंद करने के लिए कहा 30 सेकेंड के बाद जब महिला ने आंखे खोली तो दोनों ठग तब तक वहां से गहने से भरा झोला लेकर भाग निकले थे.

तीन लाख के गहने लेकर फुर्र: बुजुर्ग महिला ने ठग तांत्रिकों के चक्कर मे फंस कर अपने दोनो हाथों के सोने के कंगन, कान की बाली और लॉकेट भी झोले में रख दिया था. सब गहनों की कीमत लगभग 3 लाख से भी ज्यादा है. वहीं दूसरी तरफ मामला दर्ज होने के बाद बरियातू पुलिस सीसी टीवी के माध्यम से ठगों की खोज में लगी हुई है.

रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास एक मंदिर में पूजा करने आए एक बुजुर्ग महिला से दो ठगों ने तांत्रिक बनकर तीन लाख से ज्यादा के गहने ठग लिए. घटना रविवार (16 जुलाई) की है. मामले को लेकर बुजुर्ग महिला प्रमिला देवी ने बरियातू थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ प्राथमिकी करवाई है.

ये भी पढ़ें: जामताड़ा: साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस का छापामार अभियान, शिकंजे में 6 साइबर अपराधी

क्या है पूरा मामला: बरियातू थाना क्षेत्र के अंकित अपार्टमेंट में रहने वाली बुजुर्ग महिला प्रतिमा देवी से दो ठगों ने बेटे की जान पर खतरा बताकर सोने के जेवरात लेकर ठग रफूचक्कर हो गये. घटना को लेकर बुजुर्ग महिला ने बरियातू थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी करायी है.

बेटे का होने वाला है एक्सीडेंट: बुजुर्ग महिला के अनुसार वह रविवार को मंदिर में पूजा करने जा रही थी. इस दौरान उन्हें एक व्यक्ति मिला और वह उन्हें देखते ही यह बताने लगा कि महिला के कितने बाल-बच्चे हैं. इसी बीच उस व्यक्ति ने महिला को यह भी कहा कि आपके बेटे का एक्सीडेंट होने वाला है. आपके बेटे पर संकट आने वाला है. यह सुनकर महिला परेशान हो गयी. इसके बाद वहां से जाने लगी. लेकिन इसी बीच वहां एक और युवक आ पहुंचा और महिला से कहने लगा कि ये जो बोलते है वे सही होता है. बाबा हरिद्वार से आये हैं.

ऐसे बनाया महिला को बेवकूफ: इसके बाद दोनों ने मिलकर महिला को अपने झांसे में लेकर कहा कि आप अपने सभी गहने खोल कर एक झोली में रख लें. जिसके बाद वह एक मंत्र पढेंगे इससे आपके बेटे पर आया संकट कट जाएगा. इसके बाद दोनो ठगों ने महिला से पूरे गहने एक झोला में डलवाया और महिला को आंख बंद करने के लिए कहा 30 सेकेंड के बाद जब महिला ने आंखे खोली तो दोनों ठग तब तक वहां से गहने से भरा झोला लेकर भाग निकले थे.

तीन लाख के गहने लेकर फुर्र: बुजुर्ग महिला ने ठग तांत्रिकों के चक्कर मे फंस कर अपने दोनो हाथों के सोने के कंगन, कान की बाली और लॉकेट भी झोले में रख दिया था. सब गहनों की कीमत लगभग 3 लाख से भी ज्यादा है. वहीं दूसरी तरफ मामला दर्ज होने के बाद बरियातू पुलिस सीसी टीवी के माध्यम से ठगों की खोज में लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.